सोमवार, 15 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Pakistan, Balochistan, China, security agencies
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (12:16 IST)

मोदी का डर! पाकिस्तान में हर चीनी की सुरक्षा में 2 सैनिक तैनात...

मोदी का डर! पाकिस्तान में हर चीनी की सुरक्षा में 2 सैनिक तैनात... - Narendra Modi, Pakistan, Balochistan, China,  security agencies
बलूचिस्तान में बन रहे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को बनाने के लिए काम कर रहे चीनी कामगारों और अधिकारियों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बलूचिस्तान के स्वतंत्रता आंदोलन को समर्थन देने के बाद से ही चीनी एजेंसियों ने पाकिस्तान सरकार से अपने नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने का दबाव डाला है। 
पाकिस्तानी नेशनल एसेम्बली में एक लिखित जवाब में बताया गया है कि पाकिस्तान में काम कर रहे 7036 चीनी नागरिकों की सुरक्षा में 14503 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी तैनात है। पाकिस्तानी मीडिया में इसका कारण भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया गया है।
 
 
 
उल्लेखनीय है कि चीन पाकिस्तान का सबसे बड़ा सहयोगी और मित्र है और चीनी कर्मचारी न केवल बलूचिस्तान बल्कि सिंध-पंजाब, खैबर-पख्तून, गिलगित-काराकोरम और इस्लामाबाद में काम कर रहे हैं।  पिछले कुछ समय में बलूचिस्तान में कई चीनी नागरिकों का अपहरण हुआ है, हालांकि इसमें तालिबान का भी बड़ा हाथ है लेकिन मोदीफोबिया से ग्रस्त पाकिस्तान में हर घटना के लिए मोदी को जिम्मेदार बताने का सिलसिला चल पड़ा है। जबसे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नीति बदली है तभी से पाकिस्तानी सरकार की नींद हराम है। 
 
 
लेकिन बता दें कि मोदी सरकार के पहले भी चीनी नागरिकों पर पाकिस्तान में हमले हुए हैं और उन्हें अगवा करने की घटनाएं भी हुई हैं। बलूचिस्तान में चीन के बड़े आर्थिक हित जुड़े हैं। आक्रामक भारतीय रुख से चीन का घबराना स्वभाविक है। 
 
 
ग्वादर पोर्ट, इकोनॉमिक कॉरिडोर जैसी अति महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पहले से ही अमेरिका, ईरान और भारत अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा में मोदी को चीन ने काफी तवज्जो दी और आतंकवाद पर उनकी चिंता से सहमति भी जताई जिसे भारत-चीन के रिश्तों में गरमाहट लाने की चीनी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
 
पाक अधिकृत कश्मीर में चीनी सेना की मौजूदगी भी भारत के लिए एक बड़ी चिंता है लेकिन भारतीय सरकार के वर्तमान रुख से डरे पाकिस्तान ने अपने सरपरस्त चीन के नागरिकों की सुरक्षा में एक स्पेशल फोर्स बटालियन, 9 सैन्य बटालियन और 8 आर्म्ड सिविल डीफेंस कंपनियां तैनात कर दी हैं।
ये भी पढ़ें
सावधान! रेलवे स्टेशन पर पानी पीने से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां..