शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi on Jan dhan scheme
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 24 जनवरी 2015 (22:07 IST)

अब जनधन खाताधारकों को यह सुविधा देंगे मोदी...

अब जनधन खाताधारकों को यह सुविधा देंगे मोदी... - Narendra Modi on Jan dhan scheme
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बैंकरों से कहा कि वे सभी जनधन बैंक खातों को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया तेज करें और संकेत दिया कि योजना के दूसरे चरण में ऋण, बीमा तथा पेंशन सेवाएं देने के लिए इन खातों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
प्रधानमंत्री ने सभी बैंकों को ईमेल भेजा है जिसमें जन धन योजना के कार्यान्वयन में उनके ‘असाधारण कार्य’ की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि कुल परिवारों में से 99.74 प्रतिशत योजना के दायरे में लाये गये हैं जो कि लक्ष्य से अधिक है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि और भी कई योजनाओं में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाए।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि बैंकों ने शंका करने वालों को गलत साबित कर दिया, इससे उन्हें अब प्रेरणा मिलनी चाहिए।
 
प्रधानमंत्री ने ई-मेल में लिखा, 'प्रधानमंत्री जनधन योजना को सफल बनाने में आपने जो असाधारण कार्य किया है उससे मुझे काफी प्रसन्नता हुई है। सभी परिवारों के बैंक खाते खोलने का काम इसके लिए तय समय सीमा 26 जनवरी 2015 से पहले ही पूरा कर लिया गया।'
 
उन्होंने मेल में लिखा, 'बहुत कम समय में 11.5 करोड़ नए खाते खोलकर हमने देश भर के 99.74 प्रतिशत परिवारों को इसमें शामिल कर लिया गया है। मैं इस असाधरण प्रयास के लिये आपको बधाई देता हूं।'
 
मोदी ने बैंकों से कहा 'हमें वित्तीय साक्षरता पर अपने प्रयास दोगुने कर देने चाहिए। आधार से जोड़ने की प्रक्रिया में और सुधार की जरूरत है। बैंक मित्रों को गावों में ही रूपे कार्ड और आधार से जुड़े हस्तांतरण करने में सक्षम बनाना चाहिए।'
 
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप यह सुनिश्चित करने के लिए काम करें कि हर खाता धारक आधार से जुड़ा हो और यह बैंक खातों से संबद्ध हो। ऐसा हर खाते के लिए करने की जरूरत है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप आधार से संबद्ध करने का काम भी उसी उत्साह से करेंगे जो आपने बैंक खाते खोलने के अभियान में दिखाया।
 
उन्होंने कहा कि हमें इस सफलता को मजबूत बनाना है और इससे अपने नागरिकों को विभिन्न प्रकार की ऋण, बीमा और पेंशन सेवाएं पेश करने के लिए इन खातों का फायदा उठाने की जरूरत है। हमें ग्राहक सेवा के उच्च मानक भी बनाए रखने होंगे। यह प्रधानमंत्री जन धन योजना का अगला चरण है। (भाषा)