शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi on black money
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (17:27 IST)

कालेधन पर छेड़ी मोदी ने जंग, ब्लॉग में बोले...

कालेधन पर छेड़ी मोदी ने जंग, ब्लॉग में बोले... - Narendra Modi on black money
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगाह किया कि कालाधन विश्व शांति और सदभाव को अस्थिर कर सकता है। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकतांत्रिक देशों का यह दायित्व बनता है कि वे इस बुराई से मिलकर लड़ें क्योंकि इसका असर केवल किसी देश विशेष तक सीमित नहीं रहता है।
 
जी20 बैठक में भाग लेने के स्वदेश लौटने के एक दिन बाद मोदी ने एक ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने कहा है कि 'भारत ने कालेधन के होने और उसको वापस लेने के मुद्दे को विश्व समुदाय के समक्ष प्रमुखता के साथ रखा।'
 
मोदी ने कहा है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विश्व समुदाय ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया है, 'क्योंकि यह ऐसा मुद्दा है जिसका असर किसी एक देश विशेष तक सीमित नहीं रहता है।' उन्होंने आगाह किया कि कालेधन का खतरा विश्व शांति और सौहार्द में खलल डाल सकता है। कालेधन के साथ आतंकवाद, मनी लांड्रिंग और मादक
पदार्थों की तस्करी का खतरा भी जुड़ा है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में कालेधन के खतरे से एकजुट होकर लड़ने पर जोर देते हुए कहा कि जब लोकतांत्रिक देश कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध हैं तो ऐसे में यह हमारा दायित्व बनता है कि हम इस बुराई से एक साथ मिल कर लड़ें और इस बात को उठाने के लिए जी-20 सम्मेलन से बेहतर कोई अवसर नहीं हो सकता था।
 
जी-20 शिखर सम्मेलन के परिणामों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'हमारा प्रयास का फायदा हुआ और बैठक के आधिकारिक वक्तव्य में इस मुद्दे को शामिल किया गया।' मोदी ने म्यांमा, आस्ट्रेलिया और फिजी की अपनी 10 दिन की यात्रा में पांच शिखर सम्मेलनों में भाग लिया और इस दौरान दुनिया के 38 नेताओं से मुलाकात की।
 
उन्होंने कहा, 'इस दौरान मैंने एक बात देखी कि पूरी दुनिया भारत को नए सम्मान और बड़े उत्साह से देख रही है। मुझे एक ऐसा विश्व समुदाय दिखाई देता है जो कि भारत के साथ जुड़ने को बहुत अधिक उत्सुक है।'
 
मोदी ने ब्लॉग में लिखा है, 'हर नेता के साथ हमारी यही चर्चा हुई कि हम कैसे अपने रिश्तों को और विस्तृत, विविधतापूर्ण और व्यापक बना सकते हैं। व्यापार और वाणिज्य संबंधों की मजबूती और उद्योगों को भारत की तरफ आकषिर्त करने जैसे मुद्दे इन चर्चाओं का केंद्रीय विषय रहे।'
 
मोदी ने ब्लॉग में आगे लिखा है, 'तमाम नेता, जिनसे मैं मिला वे सभी भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को लेकर काफी आशावान हैं और वे भारत आना चाहते हैं ताकि वे भी भारत में उपलब्ध व्यापक और विविध संभावनाओं का हिस्सा बनन सकें।'
 
प्रधानमंत्री ने कहा है कि मैं इसे एक सकारात्मक संकेत के तौर पर देखता हूं, इससे हमारे युवाओं के लिये कई अवसर उपलब्ध होंगे और उन्हें सही अनुभव मिलेंगे जिससे उनमें निखार आएगा।
 
मोदी ने कहा कि विश्व में विकास की रफ्तार को देखते हुए ‘इस तरह के अनुभव’ जरूरी हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि 'दुनिया के कई नेताओं ने अगली पीढी की ढांचागत सुविधाओं के विकास और स्मार्ट शहरों की हमारी योजना में भी काफी रूचि दिखाई।'
 
मोदी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पिछले 28 वर्ष में पहली द्विपक्षीय यात्रा थी और 33 वर्ष में पहली बार कोई प्रधानमंत्री फिजी गया।
 
पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों पर एक तरह से कटाक्ष करते हुए मोदी ने लिखा है, 'एक तरफ सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्रांति से दुनिया एक सिमट गई है, लेकिन दूसरी तरफ करीब तीन दशक तक हम इन दो देशों तक नहीं पहुंच सके जब कि दोनों देश अपनी अपनी दृष्टि से महत्वपूर्ण देश हैं। मैंने सोचा स्थिति बदलनी चाहिए।' (भाषा)