शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Noteban, debit card,
Written By
Last Modified: मुरादाबाद (उप्र) , शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (17:53 IST)

मोदी ने कहा - डेबिट कार्ड दे दो मैं भीख ले लेता हूं

मोदी ने कहा - डेबिट कार्ड दे दो मैं भीख ले लेता हूं - Narendra Modi, Noteban, debit card,
मुरादाबाद (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले की व्यापक स्वीकार्यता का दावा करते हुए व्हाट्सएप पर आए संदेश में एक भिखारी का उल्लेख किया, जो भीख के पैसे डेबिट कार्ड से लेने को कहता है।
मोदी ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत आयोजित जनसभा में कहा कि व्हाटस एप पर किसी ने दिखाया कि कोई भिखारी कार में भिक्षा मांगने गया। कार में जो बैठे थे, उन्होंने कहा कि छुटटे पैसे नहीं है हालांकि हम तेरी मदद तो करना चाहते हैं। इस पर भिखारी बोला कि चिंता मत करो। उसने स्वीप मशीन निकाली और कहा कि डेबिट कार्ड दे दो, मैं ले लेता हूं। 
 
उन्होंने कहा कि कहने का मतलब यह है कि हिन्दुस्तानी नई चीज को स्वीकार करने में देर नहीं करता बशर्ते सही तरीके से बात पहुंचाई  जाए। एलईडी बल्ब का अभियान चलाया गया था। देश के करोडों लोगों ने लटटू बदल दिए। मेरा देश परिवर्तन को स्वीकार करने वाला देश है। मेरे देश का गरीब भी इसे स्वीकार करने वाला है। मोदी ने कहा कि भारत के लोगों की ताकत को कम करके नहीं आंकना चाहिए। एक बार उन्हें पता चले कि ईमानदारी का रास्ता ये है तो देश का गरीब से गरीब भी चल पड़ता है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या