शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Manpreet Singh Badal
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (19:07 IST)

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री का कद कम कर दिया है : कांग्रेस

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री का कद कम कर दिया है : कांग्रेस - Narendra Modi,  Manpreet Singh Badal
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'श्मशान और कब्रिस्तान' वाली टिप्पणी को लेकर उन पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के कद को कम कर दिया है।
कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह बादल ने यहां पत्रकारों से कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा अपनी हार तय देख रही है और बेसब्री में मोदी ने 'श्मशान और कब्रिस्तान' एवं रमजान और दिवाली में बिजली जैसी बातें करके बांटने वाला एजेंडा चलाना शुरू कर दिया है। 
 
बादल ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री को अपने पद का सम्मान करना चाहिए। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बात का पर्याप्त सबूत है कि उन्होंने उस पद का मान नहीं रखा है जिसे वे संभाल रहे हैं। असल में मोदी ने प्रधानमंत्री के कद को कम कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि इन विचारों से भारत नहीं बना है। यह ऐसा देश है जिसमें सैकड़ों फूल खिलते हैं। समय आ गया है कि मोदी प्रधानमंत्री जैसा बर्ताव करें। कांग्रेस नेता ने कहा कि अपना आधा कार्यकाल बीत जाने के बाद भी मोदी सरकार ने अपने वादों को पूरा करने की दिशा में कुछ खास कदम नहीं उठाया।
 
उन्होंने कहा कि योजनाएं नारों में तब्दील हो चुकी है। वादे जुबानी जमाखर्च बनकर रह गए हैं और कल्याण तो कार्यक्रमों तक सीमित हो गया है। केंद्र की स्टार्टअप इंडिया योजना का हवाला देते हुए बादल ने कहा कि मोदी सरकार ने शुरू हो रहीं कंपनियों को 10,000 करोड़ रुपए देने का वादा किया था जबकि सिर्फ 5.66 करोड़ रुपए अब तक बांटे गए।
 
बादल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने किसानों से वादा किया था कि समर्थन मूल्य के तौर पर उत्पादन की लागत के अलावा 50 फीसदी मुनाफा देगी, लेकिन अब इसे खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह ठगने का खेल, खेल रही है और नतीजा यह है कि पांचों राज्यों में हो रहे चुनावों में उनके पास विकास का कोई मुद्दा उठाने के लिए नहीं बचा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में टाइम्स ऑफ इंडिया की इमारत में भीषण आग