मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi in Delhi Metro Train
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (11:37 IST)

पीएम मोदी ने पहली बार की मेट्रो में यात्रा

पीएम मोदी ने पहली बार की मेट्रो में यात्रा - Narendra Modi in Delhi Metro Train
नई दिल्ली। पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को धौलाकुंआ से द्वारका तक का सफर मेट्रो के जरिए तय किया। वहां वह एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मेट्रो से सफर इसलिए किया ताकि सुरक्षा प्रबंधों के चलते जनता को असुविधा न हो। प्रधानमंत्री नेशनल इंटेलिजेंस एकेडमी के एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। जब प्रधानमंत्री यात्रा करते हैं, तो सुरक्षा प्रबंधों के तहत कुछ समय के लिए सड़क बंद कर दी जाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मेट्रो के सफर में वाकई आनंद आया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘श्रीधरनजी मुझे हमेशा दिल्ली मेट्रो का अनुभव लेने की बात कहते थे। आज मुझे द्वारका जाते समय ऐसा करने का अवसर मिला।’ उन्होंने कहा, ‘वाकई सफर में आनंद आया। दिल्ली मेट्रो का धन्यवाद। श्रीधरनजी का धन्यवाद।’ श्रीश्रीधरन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के पूर्व प्रमुख हैं और उन्हें ‘मेट्रो मैन’ के नाम से पहचाना जाता है।
 
नरेंद्र मोदी ने मेट्रो ट्रेन की अपनी यह यात्रा धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन से द्वारका मेट्रो स्टेशन तक की। मोदी ने पहली बार मेट्रो में सफर किया। दरअसल मोदीजी द्वारका में कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए। मेट्रो में उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी मौजूद थे। मेट्रो में मोदी के आगे-पीछे की कुछ सीटें खाली थीं। 
 
रेसकोर्स से मोदी का काफिला धौलाकुआं तक गया।  धौलाकुआं से द्वारका तक का उनका यह सफर 12 मिनट तक का रहा। मेट्रो में सफर कर उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की अपील की। (भाषा)