बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi fan in POK
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (17:57 IST)

मोदी का मुरीद हुआ पीओके, पाक को झटका

मोदी का मुरीद हुआ पीओके, पाक को झटका - Narendra Modi fan in POK
नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए यह खबर सदमा पहुंचाने वाली हो सकती है, क्योंकि भारत का यह पड़ोसी देश जम्मू और कश्मीर में अशांति पैदा करने की पुरजोर कोशिश करता रहता है। वहां आतंकवादी भी भेजता है। मगर अब उसकी जमीन ही खिसकती नजर आ रही है। खबर यह है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के ज्यादातर लोग भारत में शामिल होने की मंशा रखते हैं।
 
 
जी न्यूज की एक खबर के मुताबिक मोदी सरकार के सुशासन की गूंज पाकिस्तान के सियासी गलियारों में भी गूंजती है। आश्चर्य इस बात का भी है कि यही मोदी भारत में घोर सांप्रदायिक करार दिए जाते हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग मोदी सरकार के मुरीद हैं और वह भारत में शामिल होने को इच्छुक है। अंजुमन मिनहास-ए-रसूल के चैयरमेन मौलाना सैयद अथर देहलवी ने मोदी की काफी तारीफ की है।
 
देहलवी के मुताबिक पीओके के लोग भी पीएम मोदी के अब तक के नेतृत्‍व से काफी खुश हैं। यहां रहने वाले 99 फीसदी लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं।
 
आखिर ऐसा क्यों हुआ? देहलवी ने कहा कि पीओके के लोगों का कहना है कि जब उनका घर-बार पानी में बह रहे थे तो भारतीय सेना देवदूत बनकर आई। वहां के लोग इस बात की भी तारीफ करते हैं कि मोदी जम्‍मू और कश्‍मीर में भी सुशासन लाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी के इन्‍हीं फैसलों से उनके मन में भी उम्‍मीद जगी है और वे भारत का हिस्‍सा बनना चाहते हैं।
 
दरअसल, पीओके में 2015 में भूकंप और 2014 के बाढ़ त्रासदी के दौरान केंद्र सरकार के रुख से प्रभावित होकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों में भारत के प्रति एक सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...
 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का बेहतर प्रशासन और जम्मू और कश्मीर के प्रति उनका नजरिया दूसरों से बेहतर हैं। मौलाना ने कहा कि मोदी की सुशासन देने की अपील का पीओके में जबरदस्त स्वागत किया गया है। यही वजह है कि वह पाकिस्तान से नाता तोड़कर भारत में शामिल होना चाहते हैं। 
 
गौरतलब है कि 7 सितंबर 2014 को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जब पीओके के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे तब उन्हें यहां के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।