शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Facebook, Indian Prime Minister, PMO
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मई 2018 (18:05 IST)

पीएम मोदी फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता...

पीएम मोदी फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता... - Narendra Modi, Facebook, Indian Prime Minister, PMO
नई दिल्ली। एक वैश्विक तौर पर प्रसिद्ध अध्ययन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फेसबुक पर दुनिया के सबसे प्रसिद्ध नेता हैं और वे अन्य नेताओं की तुलना में बहुत आगे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी परस्पर संवाद करने और संवाद करने की दर में वे सबसे ज्यादा आगे हैं।


इतना ही नहीं, पीएमओ का ऑफीसियल फेसबुक पेज सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पेजों की सूची में चौथे स्थान पर है। इस प्रकार और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां 'वर्ल्ड लीडर्स ऑन फेसबुक' रिपोर्ट में शामिल हैं, जिसे बर्सन कोन और वू्ल्फ द्वारा संचालित किया गया था। इस प्रकार की रिपोर्ट को सबसे पहले ट‍्‍विटर हैंडल@ट्विप्लोमैसी पर शेयर किया गया था जो कि विश्व नेताओं के मध्य डिजिटल डिप्लोमैसी के अग्रणी उदाहरणों को प्रकाशित करने और इन्हें आगे बढ़ाने में सबसे आगे है।

सर्वाधिक पसंदीदा विश्व नेता : चार करोड़ 30 लाख लाइक्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी की फेसबुक की लोकप्रियता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में दोगुनी है। विदित हो कि ट्रंप को दो करोड़ 31 लाख लोग पसंद करते हैं। इस सूची में जिन अन्य नेताओं के नाम हैं उनमें जॉर्डन की क्वीन रानिया, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विल्डो, मिस्र के राष्ट्र‍पति सीसी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो शामिल हैं।

दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा संवाद : जब संवाद करने की दर और संवाद करने की कुल संख्या की बात आती है तो प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। सूची में शामिल अन्य तीसरे स्थान पर राष्ट्रपति विल्डोडो और अन्य से काफी आगे हैं। इनमें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मैक्री, त्रूदो और केन्या के राष्ट्रपति उहूरू केन्याटा शामिल हैं।

तस्वीरें सभी कुछ बयां करती हैं : उल्लेखनीय बात यह है कि फेसबुक पर विश्व नेताओं की शेयर की जाने वाली शीर्ष पांच तस्वीरों में सभी प्रधानमंत्री मोदी की हैं। फेसबुक पर शेयर की गई विश्व नेताओं की सबसे ज्यादा शेयर की गई तस्वीर 2017 की है जब मोदी उड़ीसा के लिंगराज मंदिर में दिखाई देते हैं।

इस तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था, भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में प्रार्थना की। मंदिर और मंदिर प्रांगण की भव्यता दिमाग पर अमिट प्रभाव छोड़ती है।' वीडियोज में तीसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय फेसबुक लाइव वीडियो वह है जिसमें वे इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ खड़े हैं। यह उस समय का वीडियो है जब मोदी जुलाई 2017 में इसराइल की यात्रा पर गए थे। दोनों मोबाइल वाहन पर समुद्र किनारे सैर करते दिखाई देते हैं।

पीएम और पीएमओ शीर्ष सूची में : प्रधानमंत्री मोदी के निजी पेज के साथ-साथ पीएमओ का सरकारी फेसबुक पेज भी सूची में प्रभावी स्थान पर है। सर्वाधिक पसंदीदा फेसबुक पेजेज में मोदी का निजी पेज पहले स्थान पर है और संवाद करने की दर और कुल संख्याओं के मामले में यह नौवें स्थान पर है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का पेज भी चौथा सर्वाधिक पसंदीदा स्थान है जबकि इससे पहले व्हाइट हाइस, उगांडा का राष्ट्रपति कार्यालय और 10 डाउनिंग स्ट्रीट है।

इसके अलावा, एक और गौरतलब बात यह है कि विश्व नेताओं के साथ साथियों से संबंधों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी दसवें स्थान पर हैं। इस श्रेणी में विश्व नेताओं की संख्या में भी वे सबसे आगे हैं। यह बात गौर करने लायक है कि उनसे पहले जो नौ पेज हैं, उनमें से किसी भी नेता के निजी पेज ज्यादा नहीं हैं। इनमें से ज्यादातर पेज उनके कार्यालयों के पेज हैं।

उदाहरण के लिए इस सूची में शीर्ष पर व्हाइट हाउस है और अन्य नामों में अमेरिका का विदेश मंत्रालय, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन का विदेश मंत्रालय का कार्यालय आदि हैं। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा ही संवाद के नए और नए तरीकों को अपनाने में आगे रहे हैं। वे फेसबुक और ट्विटर पर नौ वर्ष से अधिक समय से सक्रिय रहे हैं और तब से वे मोबाइल संवाद और अपने पर्सनल मोबाइल एप को अपनाए हुए हैं।