शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, birthday, floods in Kashmir, Modi's birthday
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 14 सितम्बर 2014 (23:30 IST)

मोदी ने देशवासियों से उनका जन्मदिन न मनाने की अपील की

मोदी ने देशवासियों से उनका जन्मदिन न मनाने की अपील की - Narendra Modi, birthday, floods in Kashmir, Modi's birthday
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे 17 सितम्बर को उनका जन्मदिन न मनाएं। रविवार को ट्‍वीट करके मोदी ने कहा ' जम्मू कश्मीर में बाढ़ की वजह से हुई भीषण तबाही के मद्देनजर लोगों से अपील है कि वे उनका जन्मदिन मनाने के बजाय बाढ़ से तबाह हुई लोगों की मदद करें।'

 

 
सनद रहे कि 17 सितम्बर के दिन ही चीन के राष्ट्रपति गुजरात से अपने भारत दौरे की शुरुआत करेंगे। मोदी ने ट्‍विटर पर लिखा कि चीनी राष्ट्रपति के स्वागत में कार्यक्रम होंगे लेकिन मेरे जन्मदिन के निमित्त कुछ नहीं होगा।
 
मोदी ने कहा कि मुझे ऐसी जानकारी मिली है कि मेरे शुभचिंतक 17 सितम्बर को मेरे जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे तमाम शुभचिंतकों से मेरी गुजारिश है कि वे मेरा जन्मदिन न मनाएं। इसके बजाय बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए अभियान चलाएं। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस भीषण प्राकृतिक आपदा में पूरा देश कश्मीर के साथ खड़ा हुआ है। मैं पूरे देश से अपील करता हूं कि जम्मू कश्मीर के भाई और बहनों को आपकी मदद की जरूरत है। 

मोदी के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत : भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसले का रविवार को स्वागत किया और देशवासियों से जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की।
 
पार्टी ने राज्य में बाढ़ राहत अभियान की अगुवाई करने के लिए केंद्र सरकार की पहल की भी सराहना की, जहां लाखों बाढ़ पीड़ितों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
 
मोदी ने आज अपने मित्रों और शुभचिंतकों से अपील की थी कि वह उनका जन्मदिन नहीं मनाएं और इसके बजाय समय तथा संसाधनों को जरूरत के इस समय में जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में लगाएं।
 
भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार ने घाटी में बाढ़ राहत के लिए कई पहल की हैं और साथ ही कहा कि प्रभावितों की मदद करने में पार्टी अपने अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशों का पालन करेगी।
 
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने राज्य में सभी सांसदों, विधायकों तथा जनप्रतिनिधियों से राहत सामग्री एकत्र करने और राहत एवं बचाव अभियानों में इसका वितरण करने को कहा है। (वेबदुनिया/भाषा)