गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Bihar Assembly election
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (08:43 IST)

चुनाव आयोग ने मोदी के भाषण की जांच के आदेश दिए

चुनाव आयोग ने मोदी के भाषण की जांच के आदेश दिए - Narendra Modi, Bihar Assembly election
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंगेर में दिए भाषण की जांच के आदेश जिला प्रशासन को दे दिए हैं। मोदी ने गुरुवार को मुंगेर में चुनावी सभा में लालू प्रसाद यादव के लिए शैतान शब्द का इस्तेमाल किया था। 
आयोग ने इस रैली में प्रधानमंत्री के भाषण में उपयोग किए गए शब्दों की जांच करने के आदेश मुंगेर प्रशासन को दिए हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि वह मोदी के भाषण में शैतान और यदुवंशी शब्द की समीक्षा भी करेगा। 
 
इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वह इस बात को साबित करें कि उन्होंने (लालू ने) ‘शैतान ने उनकी जबान पर आकर ऐसा कहला दिया होगा' टिप्पणी की है या फिर बिहार की जनता को अपमानित करने के लिए उससे माफी मांगे।
 
लालू ने ट्वीट किया, 'मोदी को चैलेंज करता हूं कि वह मेरा शैतान वाला बयान दिखाएं वरना सार्वजनिक रूप पर सारे बिहारियों को शैतान कहने के तुरंत लिए माफी मांगे।’
 
लालू ने आगे कहा, ‘मोदी ने मेरे बहाने तमाम दलित और पिछडों को शैतान कहा है। दलितों और पिछडों की गोलबंदी से हताश आप शैतान के पीछे छुपने की कोशिश कर रहे हैं।’
 
उन्होंने कहा ‘बिहार का वंचित समाज देख रहा है कि बडबोले प्रधानमंत्री मंहगाई, रोजगार और कालेधन पर चुप क्यों हैं। भागवत के बयान की भर्त्सना की हिम्मत दिखाओ।’ लालू ने कहा, ‘मोदी अपने मनगढंत बयान से बिहार को और अपमानित न करें। मैं मोदी और मीडिया में उनके कुछ चाटुकारों को चुनौती देता हूं वे मेरा बयान दिखाएं।’