बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 29 नवंबर 2015 (17:27 IST)

तमिलनाडु को पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया

तमिलनाडु को पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेमौसमी बारिश से तबाह हुए तमिलनाडु के लोगों को भरोसा दिलाया है कि केंद्र उनके संकट के समाधान के लिए राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।


मोदी ने रेडियो पर रविवार को प्रसारित अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 14वें संस्करण में तमिलनाडु में पिछले दिनों हुई अति और बेमौसमी वर्षा का जिक्र करते हुए कहा कि इस बारिश के कारण कई-कई राज्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन तमिलनाडु को इससे बहुत नुकसान हुआ है। इस दौरान कई लोगों की जानें गईं। राज्य सरकारें ऐसे संकट की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में पूरी शक्ति से जुट जाती हैं और केंद्र भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करता है।

उन्होंने संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार संकट की घड़ी में उनके साथ है। केंद्र ने स्थिति का आकलन करने के लिए 9 सदस्यीय उच्चस्तरीय दल तमिलनाडु भेज दिया है।

उन्होंने विश्वास जताया कि तमिलनाडु इस संकट के बावजूद फिर तेजी से आगे बढ़ने लगेगा और देश को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा। (वार्ता)