बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 नवंबर 2015 (21:10 IST)

मोदी 12 नवंबर से ब्रिटेन, तुर्की की यात्रा पर

मोदी 12 नवंबर से ब्रिटेन, तुर्की की यात्रा पर - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 नवंबर से ब्रिटेन और तुर्की की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान होने वाली बातचीत में अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और ऊर्जा से जुड़े मुद्दों के शीर्ष पर रहने की संभावना है। ब्रिटेन में द्विपक्षीय बातचीत के अलावा वे तुर्की में जी-20 शिखर बैठक में शिरकत करेंगे।


यात्रा के पहले दौर में मोदी ब्रिटेन जाएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ बातचीत करेंगे और लंदन स्थित उस घर में जाएंगे, जहां दलितों के मसीहा बीआर आंबेडकर कभी रहा करते थे।

यात्रा से पहले शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में मोदी ने कहा कि उन्हें ब्रिटेन के साथ व्यापार और आर्थिक रिश्तों में सुधार की भारी गुंजाइश नजर आती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी पहली ब्रिटेन यात्रा से रक्षा और सुरक्षा सहित तमाम रिश्ते मजबूत होंगे।

यात्रा से पहले मोदी ने कहा क‍ि 12 नवंबर को मैं ब्रिटेन की अपनी यात्रा शुरू करूंगा। मेरी यात्रा का उद्देश्य एक ऐसे परंपरागत मित्र देश के साथ सहयोग को बढ़ाना है, जो न सिर्फ भारत का एक बड़ा आर्थिक सहयोगी है, पर साथ ही विश्व का एक प्रमुख आर्थिक खिलाड़ी है।

उन्होंने कहा क‍ि भारत और ब्रिटेन दो जीवंत लोकतंत्र हैं जिन्हें अपनी विविधता और बहुसांस्कृतिक समाजों पर गर्व है। मोदी ने उल्लेख किया कि ब्रिटेन जी-7 की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और एक मजबूत वित्तीय सेवा क्षेत्र का घर है। वह अपने नवाचार और रचनात्मक उद्योगों के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा क‍ि मुझे हमारे आर्थिक और व्यापार रिश्तों को सुधारने की भारी संभावना दिखाई देती है और इससे दोनो अर्थव्यवस्थाओं को लाभ होगा। रक्षा को द्विपक्षीय सहयोग का एक अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश परंपरागत रूप से रक्षा और सुरक्षा मामलों पर गहन सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने रक्षा विनिर्माण पर उनकी बातचीत में विशेष ध्यान दिए जाने को रेखांकित करते हुए कहा क‍ि यह यात्रा मजबूत संबंधों को प्रगाढ़ करेगी। (भाषा)