बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By सुरेश एस डुग्गर

मोदी ने कहा- जम्मू-कश्मीर को लूट रहे हैं नेकां, पीडीपी

मोदी ने कहा- जम्मू-कश्मीर को लूट रहे हैं नेकां, पीडीपी - Narendra Modi
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और पुंछ में दो रैलियों को संबोधित करते हुए राज्य की जनता से भाजपा के पक्ष में पूर्ण बहुमत मांगा है। विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए भाजपा को स्पष्ट जनादेश देने की अपील करते हुए कहा कि पिछले 30 वर्षों से राज्य ‘एक ही स्थान’ पर रुका हुआ है। उन्होंने सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे राज्य में भ्रष्टाचार और लूट में संलिप्त हैं और लोगों से ‘भावनात्मक ब्लैकमेलिंग’ कर रहे हैं।
 
मोदी ने रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 30 वर्षों से विकास एक ही स्थान पर रुका हुआ है। भ्रष्टाचार, लूट और भावनात्मक ब्लैकमेलिंग यहां के नेताओं की आदत बन चुकी है। प्रधानमंत्री ने राज्य में नई सरकार बनाने के लिए लोगों से भाजपा को स्पष्ट बहुमत देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय किया है कि राज्य को जो भी जरूरत होगी उसे भेजने में वक्त जाया नहीं किया जाएगा, लेकिन मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि दिल्ली से भेजे गए हर रुपए को खर्च किया जाए।
 
मोदी ने बड़ी संख्या में मतदान के लिए राज्य के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयास से आतंकवादी आश्चर्यचकित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं जम्मू कश्मीर के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि वे मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकले। आतंकवादी आश्चर्यचकित हैं। जो लोग बुलेट से बैलेट को हराना चाहते थे वे विफल हो गए हैं। लोगों ने दिखा दिया है कि मतपत्र की ताकत बुलेट से ज्यादा है।
 
विकास का वादा करते हुए मोदी ने आश्वासन दिया कि वह राज्य के युवकों को नौकरी मुहैया कराने के अवसर पर काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि वह संभवतः पहले प्रधानमंत्री हैं, जो हर महीने राज्य में आते हैं। मोदी ने कहा कि मैं यहां या तो विकास को बढ़ावा देने या लोगों के दुख में उनके साथ समय बिताने आया। उन्होंने कहा कि इस बार दीवाली उन्होंने राज्य में मनाई थी।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब उधमपुर में भाषण दे रहे थे, तब सिर्फ 100 किलोमीटर दूर अरनिया में सेना और आतंकवादियों के बीच भयानक गोलीबारी जारी थी। इस गोलीबारी से वाकिफ प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह का तनाव हमारी सेनाओं को जम्मू कश्मीर में सहना पड़ता है, उतना कहीं और नहीं होता। मैं वर्दीधारी अपने जवानों को बताना चाहता हूं कि इस बार जम्मू-कश्मीर में जो सरकार बनेगी, वह आपकी जरूरतों को समझेगी। 
 
नरेंद्र मोदी ने उधमपुर और पुंछ में चुनावी रैलियां कीं। दोनों रैलियों में उन्होंने एक ही भाषण पढ़ा। उन्होंने कहा कि कश्मीर आते-आते भारत के प्रधानमंत्री को 40 साल लग गए, लेकिन मैं अब तक हर महीने कश्मीर आया हूं और अगले महीने भी आऊंगा।
 
जम्मू-कश्मीर में पांच चरण में वोट डाले जाने हैं, जिनमें से पहले चरण में 15 सीटों के लिए भारी वोटिंग हुई थी। मोदी ने कहा कि सरकार किसी की बने, जम्मू कश्मीर के लोग जीत चुके हैं। मोदी ने दिखाया कि उन्हें कश्मीरियों की बहुत फिक्र है। उन्होंने कहा कि दिवाली पर अपने परिवार के साथ रहने का किसका मन नहीं करता? लेकिन, दिवाली पर मैं आपके बीच आया और आपके दुख-दर्द सुने। 
 
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने आज तक आपसे कुछ नहीं मांगा, लेकिन आज वोट मांगता हूं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के बड़े-बड़े नेता मोदी से हाथ मिलाते हैं और अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत पूरी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है।