बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (12:09 IST)

डॉक्टर अपने दायित्वों के प्रति गंभीर रहें-नरेन्द्र मोदी

डॉक्टर अपने दायित्वों के प्रति गंभीर रहें-नरेन्द्र मोदी - Narendra Modi
नई दिल्ली। एम्स के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि...

एम्स के दीक्षांत समारोह में नरेन्द्र मोदी

* मुझे यहां सिर्फ इसलिए बुलाया गया क्योंकि मैं इस देश का प्रधानमंत्री हूं। यह दुर्भाग्य है कि हम हर जगह चल जाते हैं।
* मुझे यहां क्यों बुलाया, न तो मैं अच्छा पेशेंट हूं न ही डॉक्टर।

* स्वस्थ भारत बनाने की दिशा में सहयोग करें।
* देश और दुनिया में अपनी जगह बनाएं।
डॉक्टर बीमारी से नहीं, बीमार से जुड़ें...

* ऐसे डॉक्टर चाहिए जो मरीज में विश्वास पैदा कर सकें।
* डॉक्टर का जीवन मरीज का जीवन बन सकता है।
* डॉक्टर का सफल होना जरूरी नहीं है, उसका लोकप्रिय होना जरूरी है क्योंकि आम आदमी उस पर भरोसा करता है।
* मेडिकल की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है।
* भविष्य में रोबोट ऑपरेशन करेंगे। जब रोबोट ही ऑपरेशन करेंगे तो आपकी जरूरत क्या है?
* डॉक्टर के नाते आपको केस हिस्ट्री तैयार कर उस दिशा में शोध करना चाहिए।
* भारतीय डॉक्टर रिसर्च में काफी पीछे हैं।

* ज्ञान की भूख हमेशा बनी रहनी चाहिए।
* आपके जीवन को बनाने में कई लोगों की भूमिका रही होगी, आप यहां से कर्ज लेकर जा रहे हैं।
* इस कर्ज को चुकाना हमारा दायित्व है। समाज के प्रति हमारा दायित्व हैं।
* क्या चाय पिलाने वालों को आपने कभी याद किया है।
* क्या आपने पहली बार एम्स में लाने वाले ऑटो वाले को आपने याद किया है।
* डॉक्टर का जीवन मरीज का जीवन बन सकता है।

* आप मेडिकल प्रोफेशन में जानने वाले हैं। अब आपको एकलव्य जैसे लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें।
* आप अब ऐसी दुनिया में प्रवेश कर रहे जहां आपका कोई हाथ पकड़ने वाला नहीं होगा। आपको खुद अपने निर्णय लेने होंगे।
* इससे पहले आपको प्रोटेक्टर एनवायर्नमेंट मिला हुआ था।
* मैं कभी अच्छा छात्र नहीं रहा न ही मुझे कभी अवॉर्ड नहीं मिला।
* छात्रों से अपील वे जीवन को गंभीर न बनाएं।

* अपने दायित्व के प्रति गंभीर रहें
* गरीब बच्चों को दीक्षांत समारोह में बुलाएं
* गरीब बच्चों के मन में सपने जगाएं
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कए सुझाव दिए।
* केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद