बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (22:57 IST)

अमेरिकी कंपनियों की 15 दिग्गज हस्तियों से बात करेंगे मोदी

अमेरिकी कंपनियों की 15 दिग्गज हस्तियों से बात करेंगे मोदी - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान 15 शीर्ष अमेरिकी उद्योगपतियों से मिलेंगे। इसमें गूगल, बोइंग तथा जनरल इलेक्ट्रिक के शीर्ष कार्यकारी शामिल हैं। भारत की ज्यादा-से-ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने पर नजर है। 
 
मोदी 26 सितंबर से पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर रहेंगे। वे 29 सितंबर को न्यूयॉर्क में 11 शीर्ष उद्योगपतियों से नाश्ते पर मिलेंगे। इसके अलावा उसी दिन छह और कंपनी दिग्गजों से एक-एक कर मिलेंगे। 
 
प्रधानमंत्री जिन उद्योग दिग्गजों से मिलेंगे, उसमें गूगल के कार्यकारी चेयरमैन एरिक ई शमिट, कार्लाइले समूह के सह-संस्थापक तथा सह-सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) डेविड एम रूबेनस्टेन, कारगिल के अध्यक्ष तथा सीईओ डेविड डब्ल्यू मैकलेनान, मर्क एंड कंपनी के सीईओ केनेथ सी फ्रेजिर, होसपिरा चेयरमैन जान सी स्टेले, सिटीग्रुप के सीईओ एम एल कोर्बट, कैटरपिलर के चेयरमैन तथा सीईओ डी ओबेरहेलमैन, मास्टर कार्ड के अध्यक्ष तथा सीईओ अजय बंगा, पेप्सिको की चेयरमैन एवं सीईओ इंदिरा नूई शामिल हैं। नूई और बंगा भारतीय मूल के हैं।
 
प्रधानमंत्री उसी दिन छह अन्य उद्योग दिग्गजों के साथ एक-एक कर बैठक करेंगे। गोल्डमैन साक्श के चेयरमैन तथा सीईओ लॉयड सी ब्लैंकफेन के अलावा मोदी बोइंग के चेयरमैन तथा सीईओ डब्ल्यू जेम्स मेकनेरनी जूनियर, ब्लेक रॉक चेयरमैन एवं सीईओ लारेंस डी फिंक, आईबीएम चेयरमैन तथा सीईओ गिनी रोमेटी, जनरल इलेक्ट्रिक के चेयरमैन तथा सीईओ जेफ इमेल्ट से मिलेंगे।
 
मोदी यूएसआईबीसी द्वारा आयोजित व्यापार बैठक में भी भाग लेंगे। 30 सितंबर को वॉशिंगटन में होने वाली इस बैठक में 300 से 400 कारोबारी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री की नेताओं और अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में कुछ समय के लिए एक-दूसरे के देश में जाने वाले कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों के मामले उठने की संभावना है।