शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 4 सितम्बर 2014 (16:06 IST)

अध्यापन ‘जीवन धर्म’ है, पेशा नहीं-मोदी

अध्यापन ‘जीवन धर्म’ है, पेशा नहीं-मोदी - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अध्यापन पेशा नहीं, बल्कि जीवन धर्म है और उम्मीद की कि अध्यापकों के प्रयास भारत के भविष्य का निर्माण करने को बढ़ावा देंगे।
 
प्रधानमंत्री ने शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पुरस्कृत किए जाने वाले लगभग 350 अध्यापकों से अपने आवास पर अनौपचारिक बातचीत में कहा कि गुजरात का पहली बार मुख्यमंत्री बनने पर उनकी दो इच्छाएं थीं, बचपन के दोस्तों और उन सभी अध्यापकों से मिलना जिन्होंने उन्हें पढ़ाया है।
 
उन्होंने कहा, 'मेरी ये दोनों इच्छाएं पूरी हो गईं ..किसी भी छात्र के जीवन में अध्यापक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।' 
 
विनोद पूर्वक उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुरस्कृत अध्यापक दिल्ली की हवा से प्रभावित नहीं होंगे। पूर्व में प्रधानमंत्री अपने को दिल्ली का बाहरी आदमी बता चुके हैं।
 
मोदी ने कहा, अगर समाज को प्रगति करनी है तो अध्यापकों को हमेशा समय से दो कदम आगे रहना होगा। उन्हें दुनिया भर में हो रहे परिवर्तनों की समझ होनी होगी और उसके अनुरूप नयी पीढ़ी को तैयार करना होगा।
 
उन्होंने कहा कि अध्यापक कभी भी रिटायर नहीं होता है और हमेशा नयी पीढ़ी को ज्ञान देने का प्रयास जारी रखता है। 
 
प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार इस अनौपचारिक बातचीत में अध्यापकों ने पढ़ाई के विभिन्न आयामों पर अपने विचारों को खुल कर रखा। (भाषा)