गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Naidu attacks Rahul Gandhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (14:40 IST)

राहुल के भाषण की तुलना शैतान से...

राहुल के भाषण की तुलना शैतान से... - Naidu attacks Rahul Gandhi
नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अध्यादेशों पर भाजपा सरकार की आलोचना वैसी ही  है, जैसे चूहे खाकर बिल्ली हज पर चली। नायडू ने इस अवसर लोकसभा में राहुल के बयान की तुलना शैतान के प्रवचन से की।



कांग्रेस शासनकाल के पिछले रिकार्ड को सामने रखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में रिकार्ड संख्या में अध्यादेश जारी किए गए और विपक्षी दल को यह अधिकार नहीं है कि वे हमारे उपर ‘लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाए।

भाजपा ने अपने सांसदों को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान अध्यादेश जारी करने के रिकॉर्ड से लैस करते हुए उनसे संसद में महत्वपूर्ण भूमि विधेयक पारित होने से पहले आलोचना करने वालों का पर्दाफाश करने को कहा।

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि विपक्षी पार्टी का अध्यादेश मार्ग की आलोचना करना 'शैतान के प्रवचन देने के समान है। ऐसा एक कहावत है।' उनका रिकॉर्ड बदतर रहा है। उन्होंने बार बार अध्यादेश का मार्ग अपनाया। पिछले 50 वर्षों में 456 अध्यादेश जारी किए गए।

उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के समय में 77 अध्यादेश, इंदिरा गांधी के कार्यकाल में तकरीबन 77 अध्यादेश जबकि राजीव गांधी के शासनकाल में 35 अध्यादेश जारी किए गए।

वेंकैया ने कहा, 'माकपा समर्थित संयुक्त मोर्चा की सरकार ने 77 अध्यादेश जारी किए अर्थात प्रतिमाह की दर से तीन अध्यादेश जारी किए गए।' (भाषा)