शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Muslims should stay away from dairy business Azam Khan
Written By

आजम खान ने कहा, डेयरी व्यवसाय बंद कर दें मुस्लिम, ताकि...

आजम खान ने कहा, डेयरी व्यवसाय बंद कर दें मुस्लिम, ताकि... - Muslims should stay away from dairy business Azam Khan
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने मंगलवार को कहा कि अपनी आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए मुस्लिमों को डेयरी व्यवसाय नहीं करना चाहिए। 
 
मॉबलिंचिंग की घटनाओं से नाराज आजम ने अपने एक ट्‍वीट में कहा कि मेरी उन मुस्लिमों से अपील है, जो डेयरी व्यवसाय करते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी आने वाली नस्लों की सुरक्षा के लिए उन्हें यह व्यवसाय बंद कर देना चाहिए। 
 
आजम ने कहा कि मैंने कुछ राजनीतिज्ञों को यह कहते हुए सुना है कि 'गाय को छूने पर भी अंजाम भुगतना होगा'। ऐसे में ज्यादा अच्छा है कि वे डेयरी व्यवसाय से दूर हो जाएं।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही राजस्थान के अलवर जिले में रकबर नामक एक मुस्लिम की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। 
 
ये भी पढ़ें
गश्‍ती दल पर हमले में एक जवान शहीद, दो जख्‍मी