गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai blasts
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 25 सितम्बर 2016 (16:01 IST)

मुंबई विस्फोट के आरोपी की हत्या की जांच करेगी सीबीआई, राजन का भी नाम

मुंबई विस्फोट के आरोपी की हत्या की जांच करेगी सीबीआई, राजन का भी नाम - Mumbai blasts
नई दिल्ली। सीबीआई ने 1993 के मुंबई विस्फोट के आरोपी हनीफ कड़ावाला की हत्या की जांच शुरू कर दी है जिसने अभिनेता संजय दत्त को एके-56 राइफल दी थी। एजेंसी ने इस सिलसिले में गैंगस्टर छोटा राजन और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


 
सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने कहा कि कड़ावाला की हत्या मामले की जांच एजेंसी ने शुरू कर दी है तथा इस सिलसिले में महाराष्ट्र सरकार के आग्रह के बाद जांच एजेंसी ने मामले को अपने हाथ में लिया है। नियमों के मुताबिक राज्य पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी से एजेंसी जांच की शुरुआत करती है।
 
उन्होंने कहा कि कड़ावाला की हत्या के सिलसिले में छोटा राजन, उसके गिरोह के सदस्य गुरु साटम और अन्य के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
कड़ावाला टाइगर मेनन के निर्देश पर मुंबई तक हथियार लाया था जिनका इस्तेमाल 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोटों में किया गया। 7 फरवरी 2001 को 3 अज्ञात लोगों ने उसके कार्यालय के निकट उसकी हत्या कर दी। मुंबई पुलिस को संदेह है कि महानगर में हुए 12 विस्फोटों के बाद यह काम राजन का है। विस्फोट में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज्यादा जख्मी हो गए थे।
 
आरोप है कि कड़ावाला ने अन्य के साथ मिलकर दत्त के घर के गैरेज में हथियारों का जखीरा छिपाया था जिनका इस्तेमाल विस्फोट में हुआ। बहरहाल, अभिनेता ने विस्फोट में किसी तरह के षड्यंत्र की जानकारी होने से इंकार किया और मामले में टाडा आरोपों से बरी हो गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुसलमानों को वोट बैंक की मंडी का माल ना समझा जाए : मोदी