मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mukhtar Abbas Naqavi on Modi government three years
Written By
Last Modified: रामपुर , रविवार, 4 जून 2017 (15:47 IST)

न भ्रष्टाचार, न घोटाला, प्रधानमंत्री साफ छवि वाला...

न भ्रष्टाचार, न घोटाला, प्रधानमंत्री साफ छवि वाला... - Mukhtar Abbas Naqavi on Modi government three years
रामपुर।  केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान न केवल आत्मविश्वास का परिचय दिया है बल्कि 'गरीबों की 'आंखों में खुशी, जिंदगी में खुशहाली' के नारे को साकार करके प्रतिबद्धता पूरी की है और भ्रष्ट्राचार मुक्त सरकार देकर अपनी साफ छवि पेश की है।
 
नकवी ने अपने रामपुर दौरे में विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काले धन के कुबेरों के सफाये के लिए'नोटबंदी' जैसा मुश्किल फैसला मोदी के आत्मविश्वास का उदाहरण है।
 
पाकिस्तान में चल रही आतंकवाद की 'फैक्ट्री' पर सर्जिकल स्ट्राइक और उसके बाद पूरे विश्व का भारत के इस कदम के साथ खड़ा होना आत्मविश्वास की ही प्रमाण है। दुनिया के लगभग सभी देशों की भारत के प्रति नीति और नजरिये में सकारात्मक बदलाव भी आत्मविश्वास का नतीजा है।
 
नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के "गरीबों की आँखों में ख़ुशी, जिंदगी में खुशहाली" की प्रतिबद्धता  के साथ काम किया। केंन्द्र सरकार ने देश के संसाधनों पर गरीबों एवं कमजोर तबकों के पहले हक़ की प्रतिबद्धता के साथ उनके सशक्तिकरण का रास्ता बनाया। गरीबों की तरक्की के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावटें भ्रष्टाचार और बेईमानी पर रोक लगाई।
 
उन्होंने 'बंद हुआ जनधन की लूट का गड़बड़झाला, ना काला धन, ना बेईमानी, ना हवाला' के संकल्प को साकार किया है और देश में 'ना भ्रष्टाचार, ना घोटाला, विकास और विश्वास का किया बोलबाला' साफ दिखाई दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन में 1,000 साल बाद मिला लापता मंदिर