गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi on Currecy ban in Banaskatha
Written By
Last Updated :बनासकांठा , शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (14:50 IST)

इसलिए जनसभा में नोटबंदी पर बोले नरेन्द्र मोदी

इसलिए जनसभा में नोटबंदी पर बोले नरेन्द्र मोदी - Modi on Currecy ban in Banaskatha
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि विपक्ष चूंकि इस मुद्दे पर अपने झूठ के उजागर होने से बचने के लिए उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं नहीं दे रहा इसीलिए वह अपनी बात जनसभाओं के माध्यम से रख रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण के 50 दिन बाद लोगों की कठिनाई धीरे-धीरे कम हो जाएगी और स्थिति सामान्य हो जाएगी पर लोगों को मोबाइल बैंकिंग और ई-पेमेंट जैसी चीजों को अपना लेना चाहिए ताकि उन्हें कभी भी बैंकों या एटीएम के समक्ष कतार नहीं लगानी पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि वह भ्रष्टाचारियों को और नोटों की हेराफेरी करने वालों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। 
 
मोदी ने यहां अपने गृहराज्य गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में एक जनसभा में कहा कि अगर मौका मिला तो वह लोकसभा में भी नोटबंदी पर विस्तार से अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि एक अलग राजनीतिक विचारधारा में पले बढ़े होने के बावजूद राष्ट्रपति ने भी संसद में जारी विपक्ष के हंगामे और गतिरोध को लेकर सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी की है।
 
मोदी ने विपक्ष से भ्रष्टाचार और काला धन विरोधी विमुद्रीकरण के मामले में सरकार का साथ देने की भी अपील की ताकि देश को आगे ले जाया जा सके।
 
उन्होंने अपने खास लहजे में कहा कि पूरे देश में इस बात की चर्चा चल रही है कि नोटो का क्या होगा। आप मुझे बताइए आठ तारीख से पहले 100, 50, 20 के नोटों की कोई कीमत था क्या। छोटों को कोई पूछता था क्या। हर कोई 1000, 500 के नोटों की तरह केवल बड़ों को ही पूछता था। पर इसके बाद छोटे नोटों और छोटे लोगों की ताकत बढ़ गई। मैंने गरीब और सामान्य तबके की ताकत बढ़ाने के लिए ही यह फैसला किया था।
 
मोदी ने कहा, 'पहले हर चीज में कच्छे पक्के बिल की बात होती थी। नोटों की बेतहाशा छपाई से अर्थतंत्र इसके बोझ में ही दब गया था। मेरी लड़ाई है आतंकवाद से और इसको बल मिलता है जाली नोटों से। जाली नोटों के कारोबारी जितने देश में है उससे अधिक बाहर है। नोटबंदी के बाद नक्सली को अब लगता है मुख्य धारा में आना चाहिए। आतंकवाद को बल देने की जगह पर मृत्युदायी चोट हुई है। भ्रष्टाचार से दुखी केवल ईमानदार नागरिक ही था। 70 साल तक इन ईमानदार लोगों को आपने लूटा परेशान किया उनका जीना मुश्किल कर दिया। आज जब वह मेरे साथ खड़े हैं भड़काया जा रहा है। पर खुशी है कि लाख भड़काए जाने के बावजूद ईमानदार लोगों ने मेरा साथ दिया है।'
 
मोदी ने कहा कि कुछ लोग यह दलील देते है कि इस कदम का लाभ उनके मरने के बाद होगा पर वह भूल जाते हैं कि अपना देश मरने के बाद की चिंता भूल कर कर्ज लेकर घी पीने की वकालत करने वाले चार्वाक के दर्शन को नहीं मानता बल्कि यहां बूढ़े मां बाप तक खुद तकलीफ सह कर आने वाली पीढ़ी की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि यह जो नए चार्वाक लोग पैदा हो गए हैं उनको 50 बार सोचना पड़ेगा कि यह देश स्वार्थी लोगों का नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि संसद चल नहीं रही, चलने दी नहीं जा रही। सार्वजनिक जीवन में लंबा अनुभव वाले राष्ट्रपति जो 
अगल राजनीतिक विचारधारा में पले बढ़े हैं, वह संसद में गतिरोध की बात से इतने दुखी हो गए  कि उन्हें सांसदों को टोकना पडा, नाम लेकर टोकना पड़ा। सरकार कहती है प्रधानमंत्री बोलने को तैयार हैं पर विपक्ष को मालूम है कि उनका झूठ टिकता नहीं। लोकसभा में मुझे बोलना नहीं दिया जाता तो मैंने जनसभा में बोलने का रास्ता चुन लिया। मौका मिला तो लोकसभा में भी जरूर सवा सौ करोड़ जनता की बात पहुंचाने का प्रयास करूंगा। विरोधी दलों से महात्मा गांधी और सरदार पटेल की इस धरती से सार्वजनिक आग्रह करना चाहता हूं कि जैसे चुनाव जबरदस्त विरोध के बावजूद सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रक्रिया को सही ढंग से चलाने, मतदाता सूची ठीक करने, अधिक मतदान कराने आदि को लेकर एक जैसा ही प्रयास करते हैं वैसे ही नोटबंदी के बाद लोगों को बैंकिंग पद्धति से अवगत कराने के लिए एकजुट प्रयास होना चाहिए। कोई दल यह नहीं कहता कि नोटबंदी को रॉल बैक (वापस) करो।
 
सब कहते हैं ठीक से लागू करो। मैं सभी दलों से अपील करता हूं कि आप मेरी आलोचना कीजिए पर लोगों को बैंकिंग पद्धति के बारे में अवगत कराएं और देश का भाग्य बदलने के इस उत्तम अवसर का फायदा उठाइए। अगर विरोधी दल यह काम करें तो मुझे बहुत आनंद आएगा। राष्ट्रनीति राजनीति से ऊपर है। गरीबों के लिए बात करना आसान है पर उनके लिए काम करना उतना ही मुश्किल है। मैंने पहले दिन से कहा कि यह मामूली नहीं बल्कि बहुत मुश्किल और कठिन निर्णय है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने कहा था कि 50 दिन तकलीफ होगी। शुरुआत में यह बढ़ती जाएगी पर मैंने हिसाब लगाया है कि इसके बाद धीरे धीरे आप देखेंगे परिस्थितयां सुधरती जाएंगी। स्थिति पहले जैसी सामान्य हो जाएगी। यह देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का प्रमुख कदम है। सरकार भ्रष्टाचारियों के पीछे पड़ गई है। ऐसे बैंककर्मी जेल जा रहे हैं। नोट लेकर भागने वाले पकड़े जा रहे हैं। वे सोचते थे कि वह पीछे से निकल जाएंगे पर मोदी ने पिछले दरवाजे पर भी कैमरे लगाए हैं, यह शायद उन्हें नहीं मालूम। जिसने भी आठ तारीख के बाद गड़बड़ी की है उसे सजा भोगनी पड़ेगी। ईमानदार लोग देश के लिए लाइन में खड़े होकर तकलीफ झेल रहे हैं।
 
मोदी ने कहा कि चांदी के सिक्कों से लेकर रुपया कागज तक आया और अब मोबाइल वाला ई बटुए का जमाना आ रहा है। उन्होंने कहा कि चेक भी वापस आने की बड़ी समस्या होती थी पर अब ई बटुए और मोबाइल बैंकिंग से लोगों को बहुत सुविधा होगी। लोगों को इनके बारे में बड़े पैमाने पर जागरूक किया जाना चाहिए। इसके लिए आधारभूत संरचना और तकनीक देश में उपलब्ध है। उन्होंने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ इस निर्णायक लडाई में जनता से आशीर्वाद मांगा।
 
मोदी ने इससे पहले यहां अमूल ब्रांड के उत्पाद बनाने वाली बनास डेयरी के 350 करोड़ रुपए से बने चीज संयंत्र का उद्घाटन किया तथा कांकरेज गाय के दूध समेत विभिन्न उत्पादों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बनास डेयरी के संस्थापक अध्यक्ष गलबाभाई पटेल की जन्मशती समारोह का उद्घाटन भी किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ममता का हमला, मोदी पर पास नहीं है समाधान...