मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. modi nepal tour
Written By
Last Updated : रविवार, 23 नवंबर 2014 (14:04 IST)

लुम्बिनी, मुक्तिनाथ भी नहीं जाएंगे मोदी, समर्थक नाराज...

लुम्बिनी, मुक्तिनाथ भी नहीं जाएंगे मोदी, समर्थक नाराज... - modi nepal tour
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ दक्षेस शिखर बैठक के लिए हो रही नेपाल यात्रा में सिर्फ काठमांडू जाएंगे। सरकार ने स्पष्ट किया कि अपरिहार्य घरेलू प्रतिबद्धताओं एवं अन्य पूर्व निर्धारित यात्रा कार्यक्रमों को देखते हुए मोदी जनकपुर, मुक्तिनाथ एवं लुम्बिनी नहीं जा पाएंगे। मोदी का दौरा रद्द होने से नाराज लोगों ने जनकपुर में जमकर प्रदर्शन किया।

रविवार को जनकपुर और बीरगंज में नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। पीएम नरेंद्र मोदी 18वें सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगले सप्ताह नेपाल जाने वाले हैं।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अगस्त में नेपाल की यात्रा के दौरान जनकपुर, मुक्तिनाथ, लुम्बिनी आदि ऐसे स्थानों पर जाने की इच्छा का इजहार किया था जहां से भारत और नेपाल के बीच मजबूत सांस्कृतिक एवं जनता के पारस्परिक संबंध जुड़े हुए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ अपरिहार्य घरेलू प्रतिबद्धताओं और देश में ही कुछ पूर्व निर्धारित यात्राओं के कारण सिर्फ दक्षेस शिखर बैठक के लिए काठमांडू ही जाएंगे। 
 
नेपाल और भारत में प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जल्द ही जनकपुर, मुक्तिनाथ, लुम्बिनी एवं अन्य स्थानों की यात्रा करेंगे।
 
प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नेपाल के साथ अपने संबंधों का बहुत आदर करते हैं और नेपाल जाने और वहां के लोगों से संवाद के हर अवसर का स्वागत करते हैं। (वार्ता)