गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi mantra
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated :श्रीनगर , शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (18:54 IST)

जम्मू-कश्मीर में चलेगा सिर्फ 'मोदी मंत्र'

जम्मू-कश्मीर में चलेगा सिर्फ 'मोदी मंत्र' - Modi mantra
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भाजपा के प्रचार अभियान को शुरू करने के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी 22 तारीख को रियासत में होंगे। उनके दौरे को लेकर गतिविधियां अंतिम चरण में हैं और राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
 
भाजपा सूत्रों का कहना है कि 22 नवंबर को मोदी किश्तवाड़ में रैली कर पार्टी के मिशन 44 प्लस अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे। पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि जम्मू कश्मीर में मोदी ही भाजपा के स्टार प्रचारक होंगे। 5 चरणों में हो रहे चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की दस रैलियां प्रस्तावित हैं। 
 
किश्तवाड़ के बाद मोदी की अगली रैली 27 नवंबर को श्रीनगर में और 30 नवंबर को उधमपुर में होगी। लंबे समय बाद घाटी में भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित पार्टी ने भी अपने मिशन 44 प्लस को 50 प्लस में बदल दिया है। इसके लिए मोदी की रैलियों की खास योजना बनाई गई है। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। किश्तवाड़ छावनी में तब्दील हो चुका है। चौगान मैदान जहां मोदी 22 नवंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे, उसे सुरक्षाकर्मियों ने चारों तरफ से घेर कर कांटेदार तार लगा कर बंद कर दिया है। 
 
यहां तक कि बिना पहचान के कोई भी व्यक्ति मैदान के अंदर दाखिल नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री की सुरक्षा एजेंसियां भी किश्तवाड़ पहुंच चुकी हैं और अपनी देखरेख में मंच को तैयार करवा रही हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में आने जाने वाले हर रास्ते पर बीएसएफ, सीआरपीएफ व पुलिस ने नाके लगा रखे हैं। हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। 
 
दौरे पर आने वाले सुरक्षा अधिकारियों व अन्य अधिकारियों के लिए किश्तवाड़ के सभी होटल व गेस्ट हाउस भर चुके हैं। किसी भी होटल में कोई कमरा खाली नहीं है। प्रधानमंत्री के दौरे को कवर करने के लिए मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। 
 
इस दौरे को लेकर किश्तवाड़ और आसपास के लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री का यह दौरा बहुत अहमियत रखता है। 25 नवंबर को प्रथम चरण के मतदान के लिए किश्तवाड़ से सुरक्षा बल व ईवीएम मशीन लेकर कर्मचारी बाड़वन मडवा व दच्छन के कुछ इलाकों में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। दिनभर वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने सोलह उड़ानें भर कर सुरक्षा कर्मियों व कर्मचारियों को अपने-अपने ठिकाने पर पहुंचाया।
 
लोकसभा चुनावों के दौरान 3 डी तकनीक के जरिए एक ही दिन में कई जगह रैलियों को संबोधित कर चुके नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान का यह जलवा कश्मीर घाटी में भी दिखाई देगा। मोदी इस दौरान 3डी रैलियां भी करेंगे। हालांकि मोदी की 22 नवंबर वाली रैली में 3डी तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। पार्टी यहां सभी 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अपने मिशन को पूरा करने के लिए पार्टी के बड़े नेता लगातार पीडीपी और अलगाववादी नेताओं के संपर्क में हैं। उदार अलगाववादी नेता सज्जाद लोन भी पीएम मोदी से मिल चुके हैं, लेकिन भाजपा ने किसी भी दल से गठबंधन से इनकार किया है।