शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi in Turky
Written By
Last Updated :लंदन , रविवार, 15 नवंबर 2015 (08:34 IST)

मोदी तुर्की पहुंचे, जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल

मोदी तुर्की पहुंचे, जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल - Modi in Turky
आंतल्या (तुर्की)। प्रधानमंत्री ब्रिटेन और तुर्की की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन से आंतल्या पहुंचे। ब्रिटेन से यहां पहुंचने के बाद मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
मोदी ने ट्‍विटर पर लिखा ‘जी20 शिखर सम्मेलन 2015 में हिस्सा लेने तुर्की पहुंच गया हूं। वैश्विक नेताओं से मिलूंगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत करूंगा।’ मोदी ने तीन दिन की ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा को सफल बताया।
 

मोदी ने ब्रिटेन के साथ नौ अरब पाउंड के आर्थिक समझौते के अलावा नागरिक परमाणु समझौते तथा कई अन्य क्षेत्रों में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा के दौरान आतिथि सत्कार के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन तथा वहां के लोगों का धन्यवाद करने के लिए कई ट्वीट किए।
 
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'गुडबाय यूके यात्रा बहुत यादगार रही क्योंकि कई काय्रक्रमों में मैं शामिल हुआ। दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।'
 
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के लोगों तथा कैमरन का विशेष तौर पर शुक्रिया, यात्रा के दौरान व्यक्तिगत रूप से मेरा ख्याल रखने के लिए। उन्होने कहा कि यात्रा से आर्थिक मोर्चे पर संतोषजनक प्रगति हुई है। हर तरह के आर्थिक विकास के लिए दोनों देश सहयोग करेंगे।
 
मोदी ने शुक्रवार को यहां वेम्बले स्टेडियम में करीब 60 हजार प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया भर में दो संकटों की चर्चा हो रही है - आतंकवाद और वैश्विक तापवृद्धि।
 
उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी प्रतिरक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए कदम उठाए हैं। इस मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और ब्रिटिश संसद में प्रवासी समुदाय के सांसद, प्रमुख उद्योगपति एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। (भाषा)