शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi asks Suresh Prabhu, Why trains are running late
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 31 मार्च 2015 (10:40 IST)

सुरेश प्रभु से मोदी नाराज, पूछा- देर से क्यों चलती है रेल...

सुरेश प्रभु से मोदी नाराज, पूछा- देर से क्यों चलती है रेल... - Modi asks Suresh Prabhu, Why trains are running late
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेलों के देरी से चलने को लेकर रेलमंत्री सुरेश प्रभु से खासे नाराज है। उन्होंने प्रभु से सवाल पूछा है कि आखिर ट्रेनें देरी से क्यों चल रही है।
 
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार पीएम मोदी ने रेल मंत्रालय से कहा है कि इमरजेंसी के वक्त में भी ट्रेनें समय पर चलती थी। उस वक्त की फाइल देखिए। रिकॉर्ड्स के मुताबिक तब 90 प्रतिशत ट्रेनें समय से चला करती थीं।
 
समाचार पत्र के अनुसार, देश भर से पीएमओ को ट्रेनों की देरी को लेकर बड़ी तादाद में शिकायतें मिल रही हैं। इसी के बाद पीएम मोदी ने इसे गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री से जवाब मांगा है।
 
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पीएमओ को लगातार सांसदों, मंत्रियों और जनता से ट्रेनों की देरी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों को मंत्रालय में भेज दिया गया है।
 
पीएम की इस नाराजगी के बाद से ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद ट्रेनों की देरी से जुड़ी शिकायतों पर ध्यान दे रहे हैं और इस चुनौती से निपटने की तैयारी कर रहे हैं।