शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mobile number portability
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (19:23 IST)

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 3 मई से संभव नहीं

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 3 मई से संभव नहीं - Mobile number portability
नई दिल्ली। उद्योग संगठन सीओएआई ने कहा कि दूरसंचार ग्राहकों को देशव्यापी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सेवा का लाभ उठाने के लिए जुलाई तक का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि दूरंसचार विभाग ने कंपनियों से कुछ तकनीकी बदलाव करने को कहा है, जिसमें आठ सप्ताह तक का समय लग सकता है।
 
सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने कहा, ‘दूरसंचार विभाग ने राष्ट्रीय नंबरिंग योजना (एनएनपी) में नए संशोधन जारी किए हैं। इसके तहत दूरसंचार कंपनियों को देश भर में अपने मोबाइल स्विचों को समनुरूप (कंफिगर) करना होगा। इसमें लगभग आठ सप्ताह का समय लगेगा और फिर इसका परीक्षण होगा।’ 
 
मैथ्यू ने कहा, ‘संक्षेप में कहें तो पूर्ण एमएनपी 3 मई से शुरू होना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। हम इस बारे में दूरसंचार विभाग को पत्र लिखने की सोच रहे हैं।’ 
 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने पूर्ण एमएनपी सेवा के लिए 3 मई तक की समयावधि तय की है। पूर्ण एमएनपी में मोबाइल ग्राहक देश के किसी भी हिस्से में अपने मौजूदा नंबर को बनाए रखते हुए कंपनी बदल सकेगा। (भाषा)