गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. MCD
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (22:58 IST)

एमसीडी को धन देगी दिल्ली सरकार

एमसीडी को धन देगी दिल्ली सरकार - MCD
नई दिल्ली। भाजपा शासित नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर चल रहे गतिरोध को समाप्त करते हुए दिल्ली की 'आम आदमी पार्टी' की सरकार ने बुधवार को तय किया कि वह अपने हिस्से की राशि तुरंत जारी करेगी और निर्देश दिया कि कर्मचारियों को तुरंत वेतन दिया जाए।
 
राजधानी के तीनों एमसीडी के सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भेंट की। इसके बाद सरकार का यह फैसला आया है।
 
सिसोदिया ने कहा, हमने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नगर निकायों के हिस्से का धन जारी करें। हम नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर रहे हैं कि वे सरकार से धन मिलते ही सफाई कर्मचारियों को वेतन दें।
 
दस दिन पहले तीनों एमसीडी के मेयर ने केजरीवाल से भेंट कर उनकी सरकार से वित्तीय सहायता मांगी थी, लेकिन उस वक्त मुख्यमंत्री ने किसी प्रकार की वित्तीय सहायता देने से इनकार करते हुए मदद के लिए केन्द्र सरकार के पास जाने को कहा था।
 
सिसोदिया ने आज कहा, वित्त वर्ष के पहले दिन, हमने वह किया जो हम कर सकते थे। केन्द्र सरकार को भी नगर निकाय के हिस्से का धन जारी करना चाहिए, जो कि काफी वक्त से लंबित है। (भाषा)