गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati, Mulayam Singh
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (20:05 IST)

मायावती करती हैं सिर्फ धनवानों का काम : मुलायम सिंह

मायावती करती हैं सिर्फ धनवानों का काम : मुलायम सिंह - Mayawati, Mulayam Singh
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुख्यत: दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती को गरीबों और पिछड़ों की विरोधी करार देते हुए मंगलवार को कहा कि 17 पिछड़ी जातियों को दलितों के समान दी जा रही सुविधा छीनने वाली 'दलित की बेटी' दरअसल धनवानों के लिए काम करती हैं।
यादव ने यहां पार्टी राज्य मुख्यालय पर पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं से कहा, हमने 17 पिछड़ी जातियों को पूर्व में दलितों के समान जो सुविधाएं दी थीं, उसे मायावती ने मुख्यमंत्री बनते ही खत्म कर दिया। हमने दिल्ली में सवाल उठाया तो दिल्ली की सरकार ने भी उसी का समर्थन किया। 
 
उन्होंने आरोप लगाया, बसपा की नेता खुद को दलित की बेटी बताती हैं लेकिन वह धनवानों का काम करती हैं, बड़े लोगों का काम करती हैं। वह आपके खिलाफ खड़े होकर बोलीं। यह नहीं होना चाहिए था। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी उसकी बात मान ली। हमने समझाया भी लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के लिए उन्‍हें साथ रखना है। वे उसी को खुश करने में लगे रहे। 
 
सपा मुखिया ने कहा, हम 17 पिछड़ी जातियों के लिए लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश से कहेंगे कि कोई रास्ता निकालो। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में बात करेंगे। वकीलों को भी खड़ा करेंगे। दिल्ली में भी लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन दलित का दर्जा आपको दिलाना पड़ेगा, तभी आपकी तरक्की होगी। 
 
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में मुलायम सिंह यादव की सरकार ने राजभर, निषाद, प्रजापति, मल्लाह, कहार, कश्यप, कुम्हार, धीमर, बिंद, भर, केवट, धीवर, बाथम, मछुवा, मांझी, तुरहा तथा गौड़ समेत 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करते हुए केन्द्र सरकार को इस सम्बन्ध में लिखा था। वर्ष 2007 में सत्ता में आई मायावती सरकार ने इस प्रस्ताव को वापस ले लिया था।
 
वर्ष 2012 में प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार बनने पर मंत्रिपरिषद से इस सिलसिले में फिर से प्रस्ताव पारित कराकर केन्द्र को भेजा गया था, लेकिन उसे अभी मंजूरी नहीं दी गई है। मुलायम सिंह यादव ने कहा आज देश के सामने बड़ी समस्याएं खड़ी हैं। राज्य के विकास के लिए सपा मजबूती से जुट गई है, इसलिए लोगों को परेशानी हुई। हम यही चाहते हैं कि उन्हें परेशानी हो, ताकि चीजें सुधर जाएं। 
 
प्रदेश की सपा सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, आज अगर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया होते तो हमें आशीर्वाद देते कि हमारा सपना पूरा हुआ। सपा की कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है, जो कहा वह करके दिखाया। 
 
सपा मुखिया ने किसी का नाम लिए बिना और संदर्भ स्पष्ट किए बगैर कहा, आज वे संवैधानिक और महत्वपूर्ण पद पर बैठे हैं। मैं भी बहुत छोटे और गरीब परिवार से निकला हूं। उन्होंने हमारे बारे में भी टिप्पणी कर दी। सैफई में हमारा जन्मदिन मनाया गया, तो उनको परेशानी क्यों हो रही है। (भाषा)