शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamata Banerjee, Notbandi, Indian currency ban
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2017 (18:31 IST)

नोटबंदी : ममता बनर्जी बोलीं, हटाए जाएं प्रतिबंध

Mamata Banerjee । नोटबंदी : ममता बनर्जी बोलीं, हटाए जाएं प्रतिबंध - Mamata Banerjee, Notbandi, Indian currency ban
कोलकाता। नोटबंदी के मुद्दे पर अपना विरोध बरकरार रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इन प्रतिबंधों को हटाने की मांग की और कहा कि इसके कारण लाखों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए। नोटबंदी के कारण लाखों लोगों  को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि तृणमूल कांग्रेस मोदी बाबू के शर्मनाक फ्लॉप-शो 'नोटबंदी' के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रही है। बनर्जी ने कहा कि सोमवार से बंगाल, भुवनेश्वर, पंजाब, किशनगंज (बिहार), मणिपुर, त्रिपुरा, असम, झारखंड और दिल्ली में 3 दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया जा रहा है।
 
तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में भारतीय रिजर्व बैंक, सीबीआई कार्यालय के सामने और  जिलों में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया। तृणमूल नेता और राज्यमंत्री शोभनदीप चट्टोपाध्याय ने बताया कि पार्टी प्रमुख ने उन्हें निर्देश दिया है कि जब तक वे अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लें तब तक सड़कों पर आंदोलन जारी रखें।
 
उन्होंने कहा कि यह हमारे आंदोलन का अंत नहीं है। कई और आंदोलन कार्यक्रमों की घोषणा  की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ठंड के मौसम में कैसे करें पशुपालन?