शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Maggi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 21 दिसंबर 2015 (19:24 IST)

'मैगी' की और किस्में आएंगी बाजार में

'मैगी' की और किस्में आएंगी बाजार में - Maggi
नई दिल्ली। मैगी नूडल्स भारतीय बाजार में फिर से पेश किए जाने के एक महीने बाद नेस्ले इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह अपने इस ब्रांड के तहत अगले 3-4 महीने में ओट्स (जई) नूडल्स और कप नूडल्स सहित कुछ नए उत्पाद पेश करेगी।
नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एफएमसीजी सम्मेलन 2015 के मौके पर कहा कि हम अगले 3-4 महीने में ओट्स नूडल्स, आटा नूडल्स और कप नूडल्स जैसे कुछ और उत्पाद पेश करेंगे। 
 
कंपनी ने पांच महीने बाद नौ नवंबर को मैगी मसाला नूडल्स पेश किया। गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक एफएसएसएआई ने मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया था।
 
पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने मैगी नूडल का मैसूर की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में फिर से जांच कराने का आदेश दिया था जबकि राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग ने चेन्नई में इसकी जांच कराने की मांग की थी।
 
इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने सर्वोच्च उपभोक्ता संस्था के पास लंबित सरकार के 640 करोड़ रुपए के सामूहिक मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी।
 
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बारे में पूछने पर नारायणन ने कहा कि यह मामला अदालत में है, नमूने सीएफटीआरआई मैसूर को भेजे जा रहे हैं, इसलिए मैं इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन मैं कहूंगा कि यह नेस्ले संगठन के भरोसे और विश्वसनीयता का सवाल है। (भाषा)