बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LPG
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (15:02 IST)

रसोई गैस सिलेंडर 25.50 पैसे हुआ सस्ता

रसोई गैस सिलेंडर 25.50 पैसे हुआ सस्ता - LPG
नई दिल्ली। विमान ईंधन या एटीएफ की कीमतें मंगलवार को 11.7 प्रतिशत तक घटा दी गईं, जबकि गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस-एलपीजी की कीमतों में 25.5 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गई है।  

तेल कंपनियों ने आज घोषणा की कि दिल्ली में एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम 5,469.12 रुपए प्रति किलोलीटर या 11.7 प्रतिशत घटाकर 40,938.24 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिया गया। इससे पहले एक जनवरी को एटीएफ के दाम में सबसे बड़ी कटौती की गई थी। उस समय दाम 7,520 रुपए या 12.5 प्रतिशत घटाए गए थे।
 
आज की गई कटौती से पूर्व विमान ईंधन के दाम एक अगस्त को 9.4 प्रतिशत घटाकर 46,407.36 रुपए किए गए थे, जबकि एक जुलाई को एटीएफ के दाम में 2,086.56 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती कर इसे 51,267.36 रुपए पर लाया गया था।
 
इस तरह से, विमान ईंधन का दाम पेट्रोल की तुलना में 33 प्रतिशत कम हो गया है। जहां दो रुपए प्रति लीटर की मूल्य कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 61.20 रुपए प्रति लीटर हैं, वहीं विमान ईंधन का दाम 40.93 रुपए प्रति लीटर है।
 
पेट्रोल की कीमतें ऊंची होने की एक बड़ी वजह 17.46 रुपए उत्पाद शुल्क एवं 12.25 रुपए वैट का पेट्रोल की कीमत में शामिल होना है। वहीं दूसरी ओर, स्थानीय बिक्री कर अलग-अलग होने के चलते अलग-अलग हवाईअड्डों पर एटीएफ की दरें भिन्न हैं।
 
पेट्रोलियम कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें भी 25.50 रुपए प्रति सिलेंडर घटा दी हैं जिससे अब यह सिलेंडर 559.50 रुपए में उपलब्ध होगा जो पहले 585 रुपए में उपलब्ध था। (भाषा)