शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lord Badrinath, Lord Badrinath Dham, Uttarakhand, Badrinath pilgrims
Written By
Last Modified: देहरादून , सोमवार, 2 मई 2016 (23:29 IST)

10 दिन पूर्व ही यात्री पहुंचने लगे बद्रीधाम

10 दिन पूर्व ही यात्री पहुंचने लगे बद्रीधाम - Lord Badrinath, Lord Badrinath Dham, Uttarakhand, Badrinath pilgrims
देहरादून। उत्तराखंड आने वाले यात्रियों में भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए खासा उत्साह दिख रहा है। कपाट खुलने में अभी 10 दिन शेष बचे हुए हैं, मगर यात्री एवं साधु-संत अभी से बद्रीनाथ पहुंचने शुरू हो गए है।
        
सूत्रों के अनुसार, भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। इन दिनों साइकल से और पैदल यात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। फिलहाल हनुमानचट्टी से ऊपर यात्रियों के जाने पर रोक लगी हुई है जिसके चलते यात्रियों ने पांडुकेश्वर, गोविंदघाट और हनुमानचट्टी में ही यात्रियों ने डेरा डाल दिया है।
        
कपाट खुलने से पहले ही यात्रियों की आमद से श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति समेत स्थानीय व्यवसायी भी काफी खुश हैं। मंदिर समिति द्वारा पहले ही इस वर्ष सात लाख से अधिक यात्रियों के बद्रीनाथ धाम आने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए यात्रा पड़ावों पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। (वार्ता)