गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lok Sabha
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 मार्च 2017 (17:14 IST)

लोकसभा में मंत्रियों के लंबे उत्तरों पर मुलायम ने जताई नाराजगी

लोकसभा में मंत्रियों के लंबे उत्तरों पर मुलायम ने जताई नाराजगी - Lok Sabha
नई दिल्ली। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के प्रश्नों पर संबंधित मंत्रियों के लंबे उत्तरों पर बुधवार को सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने नाराजगी दिखाई।
 
प्रश्नकाल में कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी अपने मंत्रालय से संबंधित प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दे रहे थे। उनके उत्तर के बाद मुलायम ने कहा कि यहां प्रश्नों के उत्तर दिए जा रहे हैं या भाषण हो रहा है। हर प्रश्न पर लंबे चौड़े भाषण हो रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं 7 बार विधानसभा का सदस्य रहा हूं और संसद सदस्य भी हूं। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कहा कि वे पहले ही सदस्यों और मंत्रियों को संक्षिप्त प्रश्न पूछने और संक्षिप्त ही उत्तर देने के लिए कह चुकी हैं। स्पीकर पहले भी प्रश्नकाल में सांसदों और मंत्रियों से अपने प्रश्न और उत्तर संक्षिप्त रखने को कहती रही हैं ताकि अधिक से अधिक सदस्यों के प्रश्न लिए जा सकें।
 
गौरतलब है कि मुलायम पहले भी सदन में प्रश्नकाल में मंत्रियों द्वारा लंबे उत्तर देने पर नाराजगी जताते रहे हैं। पिछले साल 5 मई को जब प्रश्नकाल के दौरान उर्जा मंत्री पीयूष गोयल तापीय विद्युत संयंत्रों में पानी की कमी से संबंधित प्रश्न का उत्तर विस्तार से दे रहे थे तब भी सपा नेता मुलायम ने लंबे जवाब पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि प्रश्नकाल में 'हां' या 'ना' में जवाब होने चाहिए और उत्तर छोटे होने चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जीएसटी में देरी से हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा : कांग्रेस