शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. loan rates to be reduced soon
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 13 अगस्त 2017 (14:57 IST)

बड़ी खबर! घटा बचत खातों पर ब्याज, अब सस्ता होगा लोन...

बड़ी खबर! घटा बचत खातों पर ब्याज, अब सस्ता होगा लोन... - loan rates to be reduced soon
मुंबई। पिछले एक पखवाड़े में तीन बड़े बैंकों द्वारा बचत खातों पर ब्याज घटाने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और इससे ऋण पर ब्याज दर में भी कमी आएगी। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।
 
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने 31 जुलाई को एक करोड़ रुपए से अधिक की बचत खाते की जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दी है।
 
इसके बाद बैंक आफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक ने भी पिछले सप्ताह 50 लाख रुपए तक की बचत खाते की जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दी है।
 
इंडिया रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्ति की गुणवत्ता पर लगातार दबाव और ऋृण की कमजोर मांग की वजह से बैंकों का मुनाफा प्रभावित हो रहा है। ऐसे में यह तय है कि अधिक नकदी वाले बड़े बैंक कमजोर बैंकों की तुलना में बाजार हिस्सेदारी ज्यादा हासिल करेंगे।
 
एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है, 'चूंकि ब्याज दर चक्र निचले स्थान पर आ गया है, मौजूदा देनदारियों का नीचे की ओर नए मूल्यांकन से दरों में और कमी आएगी। कुछ बड़े बैंकों द्वारा बचत खातों पर ब्याज दर में कटौती इसी दिशा में उठाया गया कदम है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में बाढ़, राजनाथ ने की नीतीश से बात