शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Led bulbs on Petrol pumps
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (08:38 IST)

अब पेट्रोल पंपों पर भी बिकेंगे एलईडी बल्ब, जानिए क्या होंगे दाम...

अब पेट्रोल पंपों पर भी बिकेंगे एलईडी बल्ब, जानिए क्या होंगे दाम... - Led bulbs on Petrol pumps
नई दिल्ली। ग्राहक अब पेट्रोल पंपों से भी सरकारी कीमत पर एलईडी बल्ब एवं ट्यूबलाइट तथा बिजली की कम खपत वाले पंखे खरीद सकेंगे। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से होगी। इसके लिए बिजली तथा पेट्रोल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाथ मिलाया है।
 
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बिजली उपकरण बेचने वाली सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंशी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
 
उजाला योजना के तहत बिजली की कम खपत वाले इन बल्ब और पंखों की बिक्री चरणबद्ध तरीके से देश भर के चुनिंदा पंपों पर होगी। पहले चरण में इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से होगी।
 
समझौते के अनुसार तेल विपणन कंपनियां सिर्फ जगह और मानव संसाधन उपलब्ध कराएंगी, जबकि इसके लिए निवेश तथा बल्ब आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करना ईईएसएल की जिम्मेदारी होगी।
 
गोयल ने इस मौके पर कहा कि देश भर में इन बल्बों की बिक्री तेज करके हर नागरिक को बिजली की कम खपत वाले बिजली उपकरण मुहैया कराने के लिए तेल विपणन कंपनियों के नेटवर्क का फायदा उठाया जाएगा।
 
प्रधान ने इस मौके पर कहा कि सरकार ऊर्जा आयात पर निर्भरता 10 प्रतिशत तक कम करना चाहती है। अब उपभोक्ता अपने घर के आसपास से ही ये उपकरण खरीद सकेंगे। इन पेट्रोल पंपों पर बल्ब की कीमत 70 रुपए, ट्यूबलाइट की 220 रुपए तथा पांच सितारा सीलिंग पंखे का दाम 1200 रुपए होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वेनेजुएला की जेल में 'नरसंहार', 37 कैदी मरे