गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LCH, Leh
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (17:37 IST)

LCH का लेह में ऊंचाइयों पर परीक्षण सफल

LCH का लेह में ऊंचाइयों पर परीक्षण सफल - LCH, Leh
बेंगलुरु। स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) का हाल में लेह में ऊंचाइयों पर उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया। यह जानकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने गुरुवार को दी।
 
एचएएल ने बताया कि कठिन मौसम में परीक्षण के तहत इस वर्ष फरवरी में लेह में ठंड की स्थिति में इसका परीक्षण किया गया और प्रमाणन प्रक्रिया के तहत अब मौसम परीक्षण पूरा हो गया है।
 
लेह में उड़ान परीक्षण ने हेलीकॉप्टर के उड़ान प्रदर्शन और कम गति से उड़ान भरने का परीक्षण विभिन्न ऊंचाइयों (3200 से 4800 मीटर) पर पूरा किया। एचएएल ने बयान जारी कर कहा कि परीक्षण के दौरान हेलीकॉप्टर और इसकी प्रणाली ने संतोषजनक प्रदर्शन किया।
 
एलसीएच ने सियाचिन में फॉरवर्ड लैंडिंग बेस पर उतरने और उड़ान भरने की अपनी क्षमता को भी साबित किया है। एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुवर्ण राजू ने कहा, एलसीएच पहला लड़ाकू हेलीकॉप्टर है जो सियाचिन के फॉरवर्ड बेस पर उतरा। इसने बताया कि आगे का विकास काम जारी है और हथियार से गोलीबारी का परीक्षण मध्य 2016 में किए जाने की योजना है। (भाषा)