गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LC Goyal, Rajnath Singh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 नवंबर 2015 (19:30 IST)

एलसी गोयल को पद से हटाने पर राजनाथ बोले...

एलसी गोयल को पद से हटाने पर राजनाथ बोले... - LC Goyal, Rajnath Singh
नई दिल्ली। पूर्व गृह सचिव एलसी गोयल का कार्यकाल बीच में ही खत्म किए जाने के मामले से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उस वक्त दूरी बनाते दिखे, जब उन्होंने कहा कि इस बारे में 'कृपया प्रधानमंत्री से पूछिए'।
गोयल ने इसी साल फरवरी में उस वक्त गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाली थी, जब सारदा घोटाले के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच में कथित तौर पर दखल देने पर तत्कालीन गृह सचिव अनिल गोस्वामी को बर्खास्‍त कर दिया गया था।
 
बहरहाल, गोयल को बीते 31 अगस्त को आश्चर्यजनक ढंग से हटा दिया गया था। आधिकारिक रूप से यह भी कहा गया कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है। इसके तत्काल बाद उनको अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन संगठन का प्रबंध निदेशक नियुक्त कर दिया गया था।
 
‘दिवाली मिलन’ कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री से गोयल को हटाने के कारण के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता क्यों। कृपया प्रधानमंत्री से पूछिए। इसके साथ ही सिंह ने यह भी कहा कि गृह सचिव का पद स्थाई नहीं होता तथा नौकरशाह आते-जाते हैं। (भाषा)