शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. lance naik sandeep singh killed in kupwara encounter was part of team that carried out 2016 surgical strikes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (12:59 IST)

सर्जिकल स्ट्राइक का हीरो, पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों का किया था खात्मा, आतंकियों से लड़ते हुए शहीद

सर्जिकल स्ट्राइक का हीरो, पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों का किया था खात्मा, आतंकियों से लड़ते हुए शहीद - lance naik sandeep singh killed in kupwara encounter was part of team that carried out 2016 surgical strikes
सुरक्षाबलों ने सोमवार को कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एलओसी के पास तीन आतंकियों को मार गिराया। रविवार को भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मारे थे। ऑपरेशन में गुरदासपुर जिले के घुम्मणकलां के गांव कोटला खुर्द के लांस नायक संदीप सिंह शहीद हो गए। संदीप सिंह सर्जिकल स्ट्राइक में पैरा कमांडो के दल में शामिल थे।


खबरों के मुताबिक, पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले संदीप सिंह 4 पैरा कमांडो टीम के साथ तंगधार सेक्‍टर के गगाधारी नार इलाके में सर्च ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। संदिग्ध गतिविधि नजर आने के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ आगे बढ़कर आतंकवादियों का पता लगाने की कोशिश की।

बताया जाता है कि संदीप सिंह ने आतंकियों को मारने के साथ ही घातक हमले से अपने साथियों की जान बचाई। इस मुठभेड़ में वे घायल हो गए, लेकिन आतंकवादियों के खिलाफ गोलियां बरसाना जारी रखा। इसी बीच एक गोली उनके सिर में जा लगी। अस्‍पताल ले जाते समय लांस नायक सिंह शहीद हो गए। संदीप 2007 में सेना में भर्ती हुए थे।

सेना के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, अपनी सुरक्षा पर ध्‍यान न देकर अपनी टीम की सुरक्षा के लिए तीन आतंकवादियों को मार गिराना उनके वीरतापूर्ण प्रदर्शन को दर्शाता है। इन आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्‍या में हथियार बरामद हुए हैं।

लांस नायक सिंह के परिवार में पत्‍नी और 5 साल का बेटा है। अधिकारी ने बताया कि सिंह दो साल पहले सर्जिकल स्‍ट्राइक करने वाली टीम का हिस्‍सा थे। 
ये भी पढ़ें
दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की दस प्रमुख बातें...