बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lalu yadav misa bharti
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मई 2017 (18:14 IST)

मुश्किल में लालू, बेटी को आयकर विभाग का नोटिस...

मुश्किल में लालू, बेटी को आयकर विभाग का नोटिस... - Lalu yadav misa bharti
नई दिल्ली। बेनामी संपत्ति मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पुत्री एवं सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर अगले महीने पूछताछ के लिए बुलाया है।
 
सूत्रों के अनुसार भारती और उनके पति कुमार को अगले माह के पहले सप्ताह में आयकर विभाग ने पेश होने के लिए कहा है। मीसा के वित्तीय मामलों को देखने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह दिल्ली में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें पटियाला हाउस अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन के लिए निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया था।
 
अग्रवाल की गिरफ्तारी आठ हजार करोड़ रुपए के हवाला मामले में हुई है। सूत्रों के अनुसार निदेशालय के राजेश अग्रवाल से हवाला मामले में पूछताछ के बाद आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। इससे पहले आयकर विभाग ने यादव के दिल्ली और गुरुग्राम समेत 22 ठिकानों पर पिछले सप्ताह छापेमारी 
की थी।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिजनों के विरुद्ध जमीन घोटाले के आरोप लगाए थे। आयकर विभाग ने लालू यादव के करीबी और राजद नेता प्रेमचंद गुप्ता के ठिकानों पर भी छापा मारा था। श्रीमती भारती पर दिल्ली में एक करोड़ 41 लाख रुपए में कई संपत्तियां खरीदने का आरोप है जबकि इन संपत्तियों की कीमत कहीं अधिक बताई जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बीएसएनएल ने शुरू की उपग्रह मोबाइल फोन सेवा