गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lakhvi Bail, Rajyasabha, Terrorist,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (16:53 IST)

लखवी की जमानत के खिलाफ राज्यसभा में प्रस्ताव पारित

लखवी की जमानत के खिलाफ राज्यसभा में प्रस्ताव पारित - Lakhvi Bail, Rajyasabha, Terrorist,
नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता जकी उर रहमान लखवी को जमानत दिए जाने की भर्त्सना की गई और पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि प्रत्येक आतंकवादी गतिविधि के षड्यंत्रकर्ता को दंड मिले।
 
सभापति हामिद अंसारी द्वारा पढ़े जाने के बाद राज्यसभा द्वारा सर्वसम्मति से अंगीकार किए गए प्रस्ताव में 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी षड्यंत्रकर्ता लखवी के खिलाफ अभियोजन में कई बार विलंब होने पर गहरी चिंता जताई गई।
 
मुंबई हमलों में 166 लोगों की जान गई थी। प्रस्ताव में पाकिस्तान सरकार के संवेदनहीन रवैए पर भी गहरी चिंता जताई गई है जिसके चलते लखवी को जमानत मिली।
 
प्रस्ताव में इस बात पर ध्यान दिलाया गया कि पेशावर में हुए एक आतंकवादी हमले में 145 मासूम बच्चों एवं अन्य की त्रासदपूर्ण हत्या किए जाने के एक दिन बाद ही लखवी को जमानत दे दी गई।
 
सदन ने पाकिस्तान सरकार से आह्वान किया कि वह जमानत के आदेश के खिलाफ अपील के अपने घोषित इरादे के अनुरूप कारगर ढंग से आगे बढ़े और यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक आतंकवादी गतिविधि के षड्यंत्रकर्ता को दंड मिले। साथ ही पड़ोसी देश की सरकार से यह भी सुनिश्चित करने कहा गया है कि उनके देश में आतंकवादी ढांचे को फौरन ध्वस्त किया जाए। (भाषा)