शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kulbhushan Jadhav
Written By
Last Modified: नई दिल्ली/ हेग , गुरुवार, 11 मई 2017 (07:39 IST)

जाधव मामले में 15 मई को होगी सार्वजनिक सुनवाई : आईसीजे

जाधव मामले में 15 मई को होगी सार्वजनिक सुनवाई : आईसीजे - Kulbhushan Jadhav
नई दिल्ली/ हेग। अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत सोमवार को भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले की सुनवाई करेगा। जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। 
 
आईसीजे ने सुनवाई के संबंधी में बुधवार को घोषणा की है। गौरतलब है कि अदालत ने मंगलवार को ही भारत की अपील पर जाधव को मिली फांसी की सजा की तामील पर स्थगन लगा दिया था। भारत ने अपनी अपील में कहा था कि पाकिस्तान राजनयिक संबंधों पर वियेना समझौते का उल्लंघन कर रहा है।
 
आईसीजे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत, संयुक्त राष्ट्र की प्रधान न्यायिक संस्था सोमवार, 15 मई 2017 को सार्वजनिक सुनवाई करेगी, भारत की ओर से 8 मई 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू की गई प्रक्रिया के तहत। 
 
उसमें कहा गया है कि सुनवाई अस्थायी कदमों के संकेतकों संबंधी भारत द्वारा दिए गए अनुरोध पर आधारित होगी। भारत ने आईसीजे से कहा था कि यदि अदालत तत्काल कदम नहीं उठाता है तो जाधव को मिली फांसी की सजा की तामील हो जाएगी। 
 
यह रेखांकित करते हुए कि आईसीजे ने भारत को उसके द्वारा अनुरोध किए गए अस्थायी कदमों पर कार्रवाई शुरू करने की सूचना दी है, विदेश मंत्रालय के वक्ता गोपाल बागले ने नई दिल्ली में कहा कि कानूनी न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महबूबा मुफ्ती का सवाल, क्या हत्याओं और बैंक लूटने से सुलझ जाएगा कश्मीर मुद्दा...