गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Krishna Janmashtami
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (12:00 IST)

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मुंबई में दही-हांडी...

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मुंबई में दही-हांडी... - Krishna Janmashtami
नई दिल्ली। मथुरा, वृंदावन, द्वारका समेत देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुंबई में आज सुबह से ही दही-हांडी की धूम रही। 
 
ब्रज भूमि मथुरा के तमाम मंदिरों में रोशनी के खास इंतजाम किए गए हैं। पूरे मथुरा को इस खास मौके के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। मथुरा और वृन्दावन में जन्माष्टमी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
 
प्रशासन का अनुमान है कि इस बार 30 लाख लोग जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचेंगे। इसके मद्दे नजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। मथुरा-वृन्दावन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।
 
जन्माष्टमी के मौके पर देशभर के इस्कॉन मंदिरों को भी सजाया गया है। उधर,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महाराष्ट्र समेत पूरे देश में दही हांडी का उत्सव मनाया जा रहा है।
 
मुंबई पुलिस ने सभी दही हांडी के आयोजकों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश का पालन करने को कहा है। इस आदेश के मुताबिक, दही हांडी की ऊंचाई 20 फीट से ज्यादा नहीं होगी और इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं होंगे। 
ये भी पढ़ें
पोकेमोन गो खेलते हुए ड्राइवर ने दो को कुचला