शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal in Bihar
Written By
Last Updated :पटना , गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (12:21 IST)

बिहार में केजरीवाल, दिल्ली में केंद्र सरकार की गुंडागर्दी...

बिहार में केजरीवाल, दिल्ली में केंद्र सरकार की गुंडागर्दी... - Kejriwal in Bihar
पटना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार की गुंडागर्दी है। 
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार कम किया लेकिन केंद्र ने शाबासी देने के बजाए एसीबी से अधिकारियों का तबादला कर दिया। उन्होंने कहा कि जब हमने बिहार से अफसर मांगें तो नीतीश कुमार ने तेजी दिखाई। 
 
उन्होंने कहा कि 8 जून से एसीबी केंद्र सरकार के अधीन है और अब दिल्ली सरकार इसमें कोई काम नहीं कर रही है। 

‍मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली में बहुत काम किया। ‍लोगों को बिजली दी, जितना वादा किया था उससे कही ज्यादा स्कूल खोले गए। अगर आज वहां विधानसभा चुनाव हो जाएं तो हम 70 की 70 सीटें जीत जाएंगे।
 
केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार किसानों से जबरन जमीन लेने के लिए अध्यादेश ला रही है। स्वच्छ भारत के प्रचार पर 100 करोड़ का खर्च लेकिन एक भी गली साफ नहीं हुई।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों का सरकार से भरोसा उठ गया है। मोदी सरकार नल एंड वाइड बन गई है। कालेधन के नाम पर देश में चवन्नी भी नहीं आई, कालाधन तो नहीं आया लोगों को योगा सिखा रहे हैं।