मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kanhaiya kumar and nine others to be charged with sedition in jnu case
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 जनवरी 2019 (12:11 IST)

JNU में भारत तेरे टुकड़े होंगे..., चार्जशीट में कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के नाम

JNU में भारत तेरे टुकड़े होंगे..., चार्जशीट में कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के नाम - kanhaiya kumar and nine others to be charged with sedition in jnu case
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में भारत विरोधी नारे लगाने के मामले में कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट तैयार की है। यह चार्जशीट सोमवार को अदालत पेश की जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2016 जेएनयू में 'भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह... इंशा अल्लाह..., अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं..., भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी, जंग रहेगी...' जैसे नारे लगाए गए थे।
 
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चार्जशीट में कुल 10 लोगों के नाम शामिल किए हैं। इनमें जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार, सैयद उमर खालिद, अनिर्बान भट्‍टाचार्य और कश्मीर के रहने वाले आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बशरत अली, खालिद बशीर बट शामिल हैं।
 
रिपोर्ट में 36 आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाया था, जबकि जेएनयू में देशद्रोही नारे की पुष्टि की गई है। आईपीसी की धारा 124A (राजद्रोह) सेक्शन 147 (दंगा) और सेक्शन 149 (गैर कानूनी तरीके से एकत्र होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
चार्जशीट के अनुसार कार्यक्रम के आयोजन के लिए उचित अनुमति नहीं ली गई थी। इसके मुताबिक कन्हैया कुमार ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया था और भीड़ को आगे ले गए थे और भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी थी।
 
चार्जशीट में जेएनयू के कुछ कर्मचारी और गार्ड को भी इस केस में गवाह के तौर पर शामिल किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद थे उन लोगों की पहचान फेसबुक डेटा का विश्लेषण और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए की गई।
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार की डेटा निगरानी पर सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज, नोटिस देकर छ: हफ्तों में मांगा जवाब