शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kamal Nath, senior leaders, Congress, Sonia Gandhi, Indira Gandhi, Rajiv Gandhi, Sanjay Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (12:30 IST)

राहुल को जल्द कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाए : कमलनाथ

राहुल को जल्द कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाए : कमलनाथ - Kamal Nath, senior leaders, Congress, Sonia Gandhi, Indira Gandhi, Rajiv Gandhi, Sanjay Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जल्द ही पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए और सोनिया गांधी पार्टी की मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकती हैं।

कमलनाथ ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं अमरिंदर सिंह और संदीप दीक्षित की इस राय को खारिज किया कि सोनिया गांधी को अध्यक्ष बने रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल को अध्यक्ष बनना चाहिए। मुझे निश्चित रूप से ज्यादा अनुभव है। मैंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी को देखा है। नाथ ने 'हैडलाइंस टुडे' चैनल पर करण थापर से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राहुल के जिम्मेदारी संभालने के लिए कोई सही या गलत समय नहीं है। राजनीति में बदलाव होते रहे हैं और इस वक्त कांग्रेस को राहुल गांधी को जिम्मेदारी देनी चाहिए। वे यह नहीं कह रहे कि सोनिया को संन्यास ले लेना चाहिए। वे पार्टी की मार्गदर्शक हो सकती हैं।

उन्होंने इस बात को पूरी तरह गलत बताया कि 97 से 99 प्रतिशत कांग्रेसी सोनिया को अध्यक्ष बने रहने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मतभेद केवल राहुल की ताजपोशी के समय को लेकर है।

जब कमलनाथ से पूछा गया कि क्या राहुल की केदारनाथ यात्रा कांग्रेस की अल्पसंख्यक समर्थक और हिन्दू विरोधी छवि को दूर करने का प्रयास है? तो उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह अराजनीतिक मामला है और किसी समुदाय को लेकर केंद्रित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह राहुल की आस्था का मामला है। (भाषा)