शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Justice Chelameswar refuses to list PIL on allocation of cases in SC
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (12:29 IST)

जस्टिस चेलमेश्वर बोले- फैसला दूंगा तो 24 घंटे में फिर पलट जाएगा

जस्टिस चेलमेश्वर बोले- फैसला दूंगा तो 24 घंटे में फिर पलट जाएगा - Justice Chelameswar refuses to list PIL on allocation of cases in SC
नई दिल्ली। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने विभिन्न पीठों को मामले आवंटित करने पर दिशा - निर्देश तय किए जाने की पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण की अपील को सूचीबद्ध करने का आदेश देने में असमर्थता जताई। उन्होंने कहा ‍कि वह नहीं चाहते कि अगले 24 घंटे में उनके आदेश को फिर से पलटा जाए।
 
न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने कहा कि कोई लगातार मेरे खिलाफ अभियान चला रहा है जैसे मानो मुझे कुछ हासिल करना है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि अगले 24 घंटे में उनके आदेश को फिर से पलटा जाए।
 
न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने कहा कि यह देश अपना रास्ता खुद तय करेगा लेकिन मैं इस जनहित याचिका की सुनवाई नहीं कर सकता, इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं। 
 
अधिवक्ता प्रशांत भूषण के यह कहने पर कि उनके पिता शांति भूषण की जनहित याचिका सूचीबद्ध नहीं की गई, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने यह टिप्पणी की।
 
न्यायमूर्ति चेलमेश्वर द्वारा इस मामले को सूचीबद्ध करने से इनकार करने के बाद प्रशांत भूषण ने अपनी याचिका का उल्लेख प्रधान न्यायाधीश के समक्ष किया।
 
मामलों के आवंटन संबंधी दिशा - निर्देश बनाने की मांग वाली याचिका को सूचीबद्ध नहीं करने की अधिवक्ता प्रशांत भूषण की शिकायत पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वह इस मामले पर गौर करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
‍दिव्यांग ने एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया, अस्पताल में भी नहीं मिला पलंग (वीडियो)