गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jsodaben, Narendra Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (17:31 IST)

जशोदाबेन द्वारा आरटीआई आवेदन दाखिल करने का मुद्दा उठा रास में

जशोदाबेन द्वारा आरटीआई आवेदन दाखिल करने का मुद्दा उठा रास में - Jsodaben, Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस के एक सदस्य ने बुधवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन द्वारा स्वयं को मुहैया कराई गई सुरक्षा व्यवस्था का ब्योरा जानने के लिए आरटीआई आवेदन दाखिल किए जाने का मुद्दा उठाना चाहा लेकिन आसन ने इसकी अनुमति नहीं दी।

शून्यकाल में कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने विभिन्न मुद्दों पर हो रहे हंगामे के बीच यह मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि आप नोटिस दीजिए।

कुरियन ने कहा कि सभापति ने बुधवार को शून्यकाल में 15 मुद्दे उठाने की अनुमति दी है और सूचीबद्ध किए गए ये सभी मुद्दे महत्वपूर्ण हैं।

बहरहाल मिस्त्री ने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा उठाने के लिए नोटिस दिया है। इस पर उपसभापति ने कहा कि आपका नाम इसमें नहीं है। फिर से नोटिस दीजिए। (भाषा)