गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Journalist, Sanjay Gupta, Operation, Save life, Nepal Earthquake
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (16:55 IST)

रिपोर्टर ने ऑपरेशन कर बचाई बच्ची की जान

रिपोर्टर ने ऑपरेशन कर बचाई बच्ची की जान - Journalist, Sanjay Gupta, Operation, Save life, Nepal Earthquake
सीएनएन के रिपोर्टर संजय गुप्ता नेपाल में अपने चैनल की ओर से नेपाल में हुई भारी तबाही की रिपोर्टिंग करने गए थे। उन्होंने जब लोगों का दर्द देखा तो उन्हें सहा नहीं गया और कुछ डॉक्टरों के कहने पर वे रिपोर्टिंग छोड़कर सर्जरी करने में लग गए। डॉक्टर गुप्ता न्यूरोसर्जन भी हैं।   
उन्होंने इस दौरान 15 साल की बच्ची संध्या का ऑपरेशन किया और ऑपरेशन सफल भी रहा। संध्या के सिर पर भूकंप के दौरान दीवाल टूट कर गिर गई थी जिससे कि उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें बुनियादी उपकरणों से ही काम चलाना पड़ा।
 
इलेक्ट्रिक ड्रिल की जगह आरी और जीवाणु रहित पानी और आयोडीन को बोतल से लेना पड़ा, बजाय कि उचित स्क्रब सिंक के। संजय गुप्ता ने 2003 में भी ईराक में रिपोर्टिंग के दौरान अमेरिकी नागरिकों की सर्जरी की थी।