गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. John Kerry, Narendra Modi, US Secretary of State
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 31 अगस्त 2016 (23:22 IST)

जॉन कैरी ने की मोदी से मुलाकात

जॉन कैरी ने की मोदी से मुलाकात - John Kerry, Narendra Modi, US Secretary of State
नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और वाणिज्य मंत्री पैरी प्रिट्ज्कर ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। अमेरिका के दोनों नेताओं ने मोदी को कल संपन्न यहां हुए भारत - अमेरिका रणनीतिक एवं वाणिज्यिक संवाद के बारे में जानकारी दी। 
उन्होंने मोदी की गत जून की अमेरिका यात्रा के बाद द्विपक्षीय मुलाकातों और बैठकों में हुए प्रगति के बारे में भी चर्चा की। कैरी ने क्षेत्रीय गतिविधियों के बारे में अमेरिकी दृष्टिकोण से भी अवगत कराया।   मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच पिछले दो वर्षों में संबंधों में आई प्रगाढ़ता और विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग बढ़ने पर संतोष व्यक्त किया। 
 
उन्होंने कहा कि वे चीन में जी -20 देशों के सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं। इस बीच कैरी के स्वदेश लौटने के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है । उन्हें आज शाम लौटना था, लेकिन अब वे रात यहीं रुकेंगे।  हालांकि इस बदलाव का कोई कारण नहीं बताया गया है। कैरी राजधानी में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जाम के चलते कुछ कार्यक्रमों में शिरकत नहीं कर पाए। (वार्ता)