बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jet Airways, Jet Airways aircraft, tweets
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (20:21 IST)

विमान यात्री ने किया प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट, मचा हड़कंप...

विमान यात्री ने किया प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट, मचा हड़कंप... - Jet Airways, Jet Airways aircraft, tweets
लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे वे स्‍वयं तो आफत में पड़ते ही हैं, साथ ही औरों को भी मुसीबत में डाल देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ, जब गुरुवार को जयपुर में जेट एयरवेज में एक यात्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसा ट्वीट कर डाला, जिसने हड़कंप मचा दिया...  
 
खबरों के मुताबिक, नितिन वर्मा जेट एयरवेज के विमान से मुंबई से दिल्ली रवाना हुए थे। उनकी फ्लाइट मुंबई से 11.30 सुबह तीन घंटे की देरी के बाद उड़ी, बाद में उसे दिल्ली के बजाय जयपुर डायवर्ट कर दिया। फ्लाइट दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही। 
 
बाद में फ्लाइट की देरी से नितिन नाराज हो गए और उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टि्वटर हैंडल को टैग करके हुए एक ट्वीट कर दिया। ट्वीट में नितिन ने लिखा, मैं जेट एयरवेज के विमान संख्या 9 डब्लू 355 में पिछले तीन घंटे से हूं। मुझे ऐसा लगता है कि विमान का अपहरण कर लिया गया है। 
 
इस ट्वीट की सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिलते ही सांगानेर हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया, जिससे सीआईएएफ और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। विमान के जयपुर पहुंचने पर सीआईएएफ ने उस यात्री को विमान से उतारकर आईपीसी की धारा 503 और 506 के तहत गिरफ्तार कर लिया और विमान को जांच के बाद दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।
 
जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कार्यवाहक निदेशक एमपी बंसल के मुताबिक, नितिन वर्मा से पूछताछ में उसने बताया कि वह महाराष्ट्र का रहने वाला है और गुड़गांव में नौकरी करता है।